देवरिया न्यूज़

: :

विक्ट्री परेड में इस जनसैलाब ने बताया हमारे लिए वर्ल्डकप कितना अहम, क्रिकेट फैंस की दिखी दीवानगी

देवरिया। क्रिकेट भारतीयों के लिए सिर्फ एक खेल नहीं है। क्रिकेट के लिए लोगों के जूनून और दीवानगी का अंदाजा मुंबई में विजेता क्रिकेट टीम की विक्ट्री परेड में जुटी भीड़ से लगाया जा सकता है। लंबे इंतजार के बाद वर्ल्डकप की ट्रॉफी का देश आना किसी बड़े त्योहार या जश्न से कम नहीं है। क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। फैंस के लिए भीड़ या बारिश भी कोई मायने नहीं रख रही थी उन्हें तो सिर्फ अपने खिलाड़ियों का स्वागत करना था और इस ऐतिहासिक जश्न का हिस्सा बनना था। विक्ट्री परेड नरीमन प्वाइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से शुरु होकर वानखेड़े स्टेडियम में खत्म हुई। स्टेडियम में आज फैंस की एंट्री बिल्कुल फ्री थी।



राहुल द्रविड़ ने कहा- “इतना प्यार पाकर हैरान हूं”

परेड खत्म होने के बाद इंडियन क्रिकेट कोच राहुल द्रविड़ ने मौजूद फैंस को संबोधित किया। लोगों का प्यार और उस ऐतिहासिक पल को देखकर राहुल इतने भावुक थे कि उनसे बोला नहीं जा रहा था। भावुक मन और भरे हुए गले से उन्होंने कहा- “ऐसा कभी नहीं देखा। पूरे देश में जश्न का माहौल है। इतना प्यार पाकर मैं हैरान हूं। यह आप ही लोग हैं, जिन्होंने इस खेल को महान बनाया। यह यात्रा यूं ही चलती रहे। मुझे दर्शकों का यह प्यार बहुत याद आयेगा, आज रात मैंने सड़कों पर जो देखा, उसे कभी नहीं भूलूंगा।”



कोहली ने बुमराह के लिए चियर करवाया

विराट कोहली ने कहा- “मैंने 15 साल में पहली बार रोहित को इतना भावुक होते हुए देखा। वह लगातार अपने दोस्त रोहित शर्मा की तारीफ कर रहे थे। उन्होंने कहा- यह बहुत ही खास है। स्टेडियम में मौजूद सभी लोग खास हैं। मैं सिर्फ यही चाहता हूं कि हर कोई एक खिलाड़ी को चीयर करें, जिसने आखिरी के 5 ओवरों में 2 ओवर करते हुए गेम पल दिया। वह हैं जसप्रीत बुमराह।” कोहली का इतना कहना था कि भीड़ ने बुमबुम-बुमराह के नारे लगाकर चियर किया।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *