देवरिया। भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी के घर खुशखबरी आई है। आथिया ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया। आथिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके ये गुड न्यूज सब से साझा की। के एल राहुल इस वक्त आथिया के साथ ही हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर बधाइयां मिल रही है।
2023 में हुई थी राहुल-आथिया की शादी
आपको बता दें के एल राहुल जहां भारतीय टीम के बल्लेबाज हैं वहीं आथिया शेट्ठी मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 में शादी की थी। हाल ही में अपनी शादी की दूसरी सालगिरह पर दोनों ने घर में नन्हें मेहमान के आने की खबर दी थी।
टीम से इजाजत ले आथिया के पास पहुंचे राहुल
राहुल आईपीएल में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। इस मौके पर राहुल ने अपने टीम से इजाजत मांगी और आथिया के पास पहुंचे। टीम ने राहुल को आथिया के पास जाने की इजाजत भी दे दी। इस वजह से राहुल दिल्ली की तरफ से खेले गए पहले मैच का हिस्सा
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने अयोध्या में कहा- “राम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ी तो कोई समस्या नहीं”
नहीं थे।