देवरिया न्यूज़

CPIM प्रमुख वृंदा करात ने अयोध्या के समारोह में शामिल होने से इनकार, जानिए वजह

देवरिया। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाएगी। देश वासियों के लिए यह एक बड़ा शुभ और ऐतिहासिक दिन होगा। सभी बड़ी हस्तियों और साधु संतों को इस दिन का न्योता दिया जा चुका है। साज-सज्जा से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक के चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। न्योता पाने वाला हर छोटा –बड़ा शख्स खुद को सौभाग्यशाली मान रहा है। ऐसे में CPIM प्रमुख वृंदा करात ने आमंत्रण मिलने के बाद भी समारोह में ना आने का ऐलान किया है।

शामिल नहीं होने के पीछे दिया यह कारण

कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने की बड़ी बात कही है। उनका कहना है कि- “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक धार्मिक अनुष्ठान है। इसका इस्तेमाल एक राजनीतिक हथियार के रूप में हो रहा है। जो सही नहीं है।” उन्होंने खुद के साथ अपनी पूरी पार्टी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होने का ऐलान करते हुए कहा कि- “हमारी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल नहीं होगी।”

“यह पूरी तरह से धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण है”

वृंदा करात ने कहा कि- “हमारी पार्टी ने इस मसले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। कार्यक्रम में शामिल न होने के पीछे हमारी पार्टी बुनियादी समझ अलग है। हालांकि, धर्मिक भावनाओं की हम कद्र करते हैं। पूरे देश की धार्मिक भावनाओं का भी हम सम्मान करते हैं, लेकिन इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन राजनीतिक मंशा के तहत हो रहा है। हमारी समझ में संविधानिक प्रावधान और हिन्दुस्तान की सत्ता को किसी धार्मिक रंग का नहीं नहीं होना चाहिए। जो हो रहा है, वैसा नहीं होना चाहिए। यह सही नहीं है। यह पूरी तरह से एक धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण है।”

प्राण प्रतिष्ठा के लिए 7 हजार वीवीआईपी को आमंत्रण

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य समारोह के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी और वीआईपी को आमंत्रण भेजा गया है, लगभग सभी ने आमंत्रण स्वीकार भी कर लिया है। आयोजन में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर बॉलीवुड के बड़े कलाकार, खेल जगत के दिग्गज, समाज के प्रतिष्ठित लोग और करीब 4 हजार संत महात्मा शामिल होंगे। इस बड़े आयोजन की तैयारियां महीनों पहले से चल रही है और अब सभी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *