देवरिया न्यूज़

: :

देश में कोरोना हो रहा बेलगाम, 24 घंटे में आए 6050 नए केस, 14 की मौतें, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

देवरिया । देश के लोगों की जिंदगी में कोरोना की तीन लहरें उथल-पुथल मचा चुकी है, वो समय अभी भी लोग नहीं भूले हैं। इस बीच देश में कोरोना के मामलों में आई तेजी ने एक बार फिर से लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6,050 नए केस सामने आए हैं। इससे पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 5,335 मामले दर्ज किए गए थे। पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 3.39 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा भी 28 हजार 303 हो गया है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। उन्होंने देश में कोरोना की स्थिति पर कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है, घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में, ओमिक्रॉन का सब-वैरिएंट देश में फैल रहा है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है। बुधवार को कोविड इम्पावरमेंट वर्किंग ग्रुप ने भी समीक्षा बैठक की थी।

केरल में सबसे अधिक मामले

यहां एक दिन में 1936 नए केस मिले हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि 742 लोग ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 22 सितंबर 2022 को 2300 मामले सामने आए थे। इसके अलावा गुरुवार को उन पांच राज्यों की स्थिति जिन्होंने देर रात तक अपने दैनिक आंकड़े जारी किए थे- महाराष्ट्र (803 नए मामले), दिल्ली (606), हरियाणा (318) और राजस्थान (100) ने मौजूदा कोरोना उछाल में अपने सबसे अधिक एक दिन के आंकड़े दर्ज किए।

एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा

वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि कोरोना मामलों में उछाल से सावधान रहने की जरूरत है, घबराने की नहीं। कोरोना के मामलों में उछाल किसी नई लहर का संकेत नहीं है। यह उछाल हल्का है और कुछ दिनों में कम हो सकता है। संभवतः अप्रैल के दूसरे हफ्ते से कोरोना मामलों में गिरावट शुरू हो सकती है। एक्सपर्ट के मुताबिक, वायरस का पैटर्न वही है जो 3 महीने पहले था, तब भी मामले उसी तरह बढ़ रहे थे। इस बार इन्फ्लुएंजा के डर से लोग अस्पतालों में जा रहे हैं और इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट हो रहा है। यही कारण है कि अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *