देवरिया न्यूज़

: :

मैनपुरी में सीए योगी की रैली में बुलडोजर पर आए समर्थक, वीडियो वायरल

देवरिया। 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली थी। रैली में सीएम योगी के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे थे। यहां पर प्रदेश में सीएम योगी की लोकप्रियता का नजारा देखने को मिला। सीएम योगी विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे। आइए जानते हैं इस रैली की इतनी चर्चा क्यों है।

बुलडोजर पर बैठकर आए समर्थक
दरअसल उत्तर प्रदेश में सीएम योगी और बुलडोजर एक दूसरे की पहचान बन चुके हैं। यहीं चीज मैनपुरी की रैली में देखने को मिली। इस रैली में उनके समर्थक बुलडोजर पर बैठकर पहुंचे थे। सीएम योगी के समर्थकों का यह अनोखा अंदाज वहां मौजूद सभी लोग देखते रह गए। अब बुलडोजर पर बैठे समर्थकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मैनपुरी के करहल में थी रैली
उपचुनाव की प्रचार में सीएम योगी पूरी तरह से जुट गए हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने शनिवार को मैनपुरी के करहल में चुनावी रैली की। रैली में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा- “हरियाणा का जनादेश कांग्रेस-भारत गठबंधन के लिए एक चेतावनी थी। उन्होंने झूठ फैलाकर लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को गुमराह किया। लेकिन अब लोग समझ गए हैं, कि वे लोगों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *