देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहुचर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने लाने का प्रयास किया है। उन्होंने इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए कहा कि हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” देखनी चाहिए।
“भारतवासियों को सत्य के करीब जाना चाहिए”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखने के बाद कहा कि- “यह जरूरी है कि हर भारतवासी सत्य के करीब जाने की कोशिश कर देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वाले चेहरों को पहचानने और उनका पर्दाफाश करने की आवश्यकता है” उन्होंने फिल्म को देशभक्ति और जागरूकता का संदेश देने वाला बताया।
सच्ची घटना पर आधारित है “द साबरमती रिपोर्ट”
फिल्म साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में हुई दिल दहला देने वाली घटना पर आधारित है। इस दिन साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और इसके बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी थी। फिल्म का निर्देशन रंजन चांडेल ने किया है, जबकि एकता कपूर इसकी निर्माता हैं। इसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।