देवरिया न्यूज़

: :

यूपी में पहली डबल डेकर ईलेक्ट्रिक बस का शुभारंभ, महिलाओं को 50 फीसदी छूट

देवरिया। उत्तर प्रदेश में पहली डबलडेकर इलेक्ट्रिक सिटी बस का शुभारंभ हो चुका है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आकांक्षा हाट कार्यक्रम में इस बस को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। आकांक्षा हाट लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया था।

सीएम ने बच्चों के साथ किया सफर
बस के उद्घाटन के बाद सीएम योगी ने बस में बच्चो के साथ सफर भी किया। उन्होंने कहा- “यह बस पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अच्छा कदम है और प्रदूषण को कम करने में मददगार होगी।“ मुख्यमंत्री ने बताया कि इस डबलडेकर इलेक्ट्रिक बस से यातायात की समस्या कम होगी। आगे चलकर प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी इसी तरह की बसें शुरू की जाएंगी।

महिलाओं को 50 फीसदी छूट
बस का संचालन 10 नवंबर से नियमित रूप से किया जाएगा। बस की टिकट में महिलाओं को 50 फीसदी छूट मिलेगी। सबसे खास बात यह है किय हर हफ्ते शनिवा बस हेरीटेज टूर कराएगी। हेरीटेज टूर में महिलाओं को मुफ्त में सफर करने का मौका दिया जाएगा। रोजाना लोकल सफर करने वाली महिलाओं के लिए यह बस काफी सुविधाजनक होगी।

क्या है रूट और किराया?
यह बस कमता बस स्टेशन से एयरपोर्ट मोड़ तक शहीद पथ के रास्ते जाएगी। इसका किराया 12 रुपए से लेकर 45 रुपए तक रखा गया है। बस में एक साथ 65 लोग बैठ सकते हैं। बस का किराया इस तरह है।

कमता बस स्टेशन से किराया-
हुसड़िया – 20 रुपये
इकाना स्टेडियम- 25 रुपये
सूडा ऑफिस- 25 रुपये
अहिमामऊ- 25 रुपये
अवध शिल्पग्राम- 30 रुपये
उतरेटिया- 35 रुपये
रमाबाई मैदान- 40 रुपये
ट्रांसपोर्टनगर- 40 रुपये
एयरपोर्ट मोड़- 45 रुपये

हवाई अड्डा मोड़ से किराया
ट्रांसपोर्टनगर- 12 रुपये
रमाबाई मैदान- 20 रुपये
उतरेटिया- 25 रुपये
अवध शिल्पग्राम- 30 रुपये
अहिमामऊ- 35 रुपये
सूडा ऑफिस- 35 रुपये
इकाना स्टेडियम- 35 रुपये
हुसड़िया- 40 रुपये
कमता बस स्टेशन- 40 रुपये

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *