देवरिया न्यूज़

Mahakumbh 2025: कुंभ के सफाई कर्मियों का सम्मान, सीएम योगी ने साथ बैठकर किया भोजन

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन बुधवार को महा शिवरात्री के स्नान के साथ हो गया। गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ कुंभ के औपचारिक समापन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ सफाई में हाथ बंटाया और उनके काम की सराहना कर उनका उत्साह बढ़ाया।

सीएम ने सफाई कर्मियों के साथ किया भोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अरैल के त्रिवेणी संकुल में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें कुंभ को स्वच्छ बनाने और उनके काम के लिए दिया गया। इतना ही नहीं सीएम ने उनके साथ बैठ कर भोजन भी किया। भोजन का आयोजन पंडाल में जमीन पर बैठाकर किया गया था। इस दौरान सीएम योगी सफाई कर्मियों के साथ बराबर में बैठे साथ ही उनके कैबिनेट के सहयोगियों ने भी उसी पंडाल में भोजन किया। 

जितनी सराहना की जाए कम है: सीएम  योगी

सीएम योगी ने कहा कि- सफाई कर्मियों ने पूरे उत्साह के साथ जिस तरह से महाकुंभ को गंदगी मुक्त बनाने का कार्य किया है, इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। सफाई कर्मियों के अथक परिश्रम और सहयोग से महाकुंभ सकुशल संपन्न हो सका। सफाई व्यवस्था में सभी कर्मचारी दिन रात लगे रहे। देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु महाकुंभ में सफाई की व्यवस्था को देखकर काफी खुश हुए।”

महाकुंभ का हुआ औपचारिक समापन

गुरुवार को सीएम ने महाकुंभ का औपचारिक समापन किया। आपको बता दें 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चले इस महा आयोजन में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है। यह संख्या किसी भी धार्मिक आयोजन में आने वाले लोगों की संख्या का अब तक का रिकॉर्ड है। समापन समारोह में सीएम  योगी ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और प्रवासी पक्षियों को दाना भी खिलाया। सीएम के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, सुरेश खन्ना, राकेश सचान, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, विधायक हर्षवर्धन, सिद्धार्थनाथ सिहं, दीपक पटेल, गुरु प्रसाद मौर्य, वाचस्पति, सुरेंद्र चौधरी, केपी श्रीवास्तव, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीके सिंह, महापौर उमेशचंद्र गणेश केसरवानी आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *