देवरिया : बारिश के मौसम में कई तरह की सावधानी रखनी पड़ती है, क्योंकि असावधानी के कारण बड़ी घटनाएं हो जाती है । इस मौसम में अक्सर करंट लगने से जानवरों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं । इसी क्रम में आदर्श चौराहा भटनी में करंट लगने से एक भैंस की मौत हो गई है। पोल में करंट आने की वजह से यह हादसा हुआ। ऐसे में बिजली विभाग को लाइन दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि ऐसी घटना को रोका जा सके। साथ ही लोगों को भी सावधनी बरतनी चाहिए कि बारिश के मौसम में जानवरों को बिजली के खंभों में न बांधे ।
