देवरिया न्यूज़

: :

Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान, अपराधी बनकर नहीं दूंगा कुश्ती महासंघ से इस्तीफा

देवरिया। दिल्ली के जंतर-मंतर पर शनिवार को भी पहलवानों का धरना जारी रहा, जो धरने का सातवां दिन है। इसी बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने साफ कहा कि वह इस्तीफा नहीं देंगे। क्योंकि इस्तीफा देने का मतलब होगा कि उन्होंने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

शुक्रवार शाम को दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर बृज भूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं। बृज भूषण ने पत्रकारों से कहा, ‘इस्तीफा देना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। यदि मैंने इस्तीफा दिया तो इसका मतलब होगा कि मैंने पहलवानों के आरोपों को स्वीकार कर लिया है। मेरा कार्यकाल लगभग समाप्त (अगले महीने) हो गया है। सरकार ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है और चुनाव 45 दिनों में होंगे। मेरा कार्यकाल चुनावों के बाद समाप्त हो जाएगा।’

बृज भूषण ने कहा, रोजाना पहलवान नई मांग ले आते हैं। उन्होंने एफआईआर की मांग की, एफआईआर दर्ज कर ली गयी और अब वे कह रहे हैं कि मुझे जेल भेजा जाए और मुझे सभी पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की वजह से सांसद हूं और न कि विनेश फोगाट की वजह से। केवल एक परिवार और अखाड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं और हरियाणा के 90 फीसदी पहलवान मेरे साथ हैं।’

बृज भूषण ने यह भी कहा, ‘उनके प्रदर्शन से पहले वे मेरी सराहना करते थे। अपनी शादियों में बुलाते थे, मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाते थे और मेरा आशीर्वाद लेते थे। उन्होंने 12 वर्षों तक किसी पुलिस थाने, खेल मंत्रालय या महासंघ में मेरी शिकायत (यौन शोषण) नहीं की।’

प्रियंका गांधी

इससे पहले जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को समर्थन देने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची थी। उनके साथ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहे। प्रियंका गांधी ने सभी पहलवानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार को देश की बेटियों की चिंता नहीं है, बल्कि पूरी सरकार एक व्यक्ति को बचाने में जुटी हुई है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री पर मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं है। अगर उन्हें बेटियों की चिंता होती तो वह उनसे आकर यहां पर बात करते। उनका हाल-चाल जानते, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। सिर्फ एक व्यक्ति को बचाने के लिए पूरी सरकार लगी हुई है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि दो एफआईआर दर्ज हुई हैं, लेकिन कॉपी नहीं मिली है। जब दो एफआईआर दर्ज हुए हैं तो कॉपी क्यों नहीं दी गई? जांच चल रही है तो अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया। उन्होंने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत सारी लड़कियां है जिनके साथ ऐसा हुआ है। मैं समझना चाहती हूं कि सरकार इनको क्यों बचा रही है? प्रधानमंत्री से मेरी कोई उम्मीद नहीं है। मेडल लेकर आए तो घर बुलाया, अब क्यों नहीं बुला रहे हैं। इस आदमी को बचाने के लिए इतना क्यों किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *