देवरिया न्यूज़

भारी पड़ गया भारत का अपमान, मालदीव के होटल्स और फ्लाइट्स की हजारों बुकिंग कैंसल, लक्षद्वीप की बुकिंग फुल

देवरिया। पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे ने सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड किया। प्रधानमंत्री के द्वारा वहां की तस्वीरें शेयर करने बाद लक्षद्वीप गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला विषय बन गया था। लेकिन यह बात मालदीव के कुछ नेताओं और मिनिस्टर्स को हजम नहीं हुई और उन्होंने इस पर पीएम मोदी के लिए और भारतीयों के लिए सोशल मीडिया पर गलत तरीके से टिप्पणी की। जिसके बाद बायकॉट मालदीव ट्रेंड हुआ और इसका असर ये हुआ कि न सिर्फ हजारों फ्लाइट टिकट कैंसल हुए बल्कि वहां होटल इंडस्ट्री भी बुरी तरह लॉस में चली गई है।

मालदीव की मंत्री ने पीएम के लिए उपयोग किए अपशब्द


मालदीव की युवा सशक्तिकरण, सूचना और कला उप मंत्री मरियम शिउना ने बेहद अव्यवहारिक तरीके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने पीएम मोदी के लिए ‘जोकर’ और ‘इजरायल की कठपुतली’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

सत्तारूढ पार्टी के मेंबर ने भारतीयों पर की टिप्पणी

सत्तारूढ़ प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के काउंसिल मेंबर जाहिद रमीज ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की एक तस्वीर पर लिखा- “यह कदम बहुत अच्छा है। हालांकि हमारे साथ प्रतिस्पर्धा करने का विचार भ्रामक है। हम जो सेवा प्रदान करते हैं वह वे कैसे प्रदान कर सकते हैं? वे इतने साफ कैसे हो सकते हैं? उनके कमरों में हमेशा बदबू रहती है।”

मालदीव में होटल इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान

मालदीव भारतीयों का शुरु से ही पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन रहा है। हर साल भारत से लाखों पर्यटक मालदीव छुट्टियां मनाने जाते हैं। भारत के लिए सोशल मीडिया पर चल रही इस बयानबाजी की वजह से हजारों भारतीयों ने मालदीव में कराई अपनी होटल बुकिंग को कैंसिल करा दिया है। साथ ही भारत से हजारों की संख्या में मालदीव की फ्लाइट भी कैंसल करा दी। मालदीव के पूर्व अफसर फराह फैजल ने अपने राष्ट्रपति मुइज्जु और विदेश मंत्री मूसा जमीर को घेरा है। फराह ने कहा- “मंत्री मूसा जमीर को अपने अधिकारियों को कूटनीति सिखाने की जरूरत है। कुछ सरकारी अधिकारियों को हमारे सबसे करीबी सहयोगियों में से एक भारत पर बहुत ही गैर-पेशेवर तरीके से हमला करते देखना वास्तव में दुखद और शर्मनाक है।”

भारत की कई दिग्गज हस्तियों ने मालदीव को लेकर कड़ा रुख अपनाया। लक्षद्वीप की तस्वीरें सोशल मीडिया में तैरने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोग अब छुट्टियं बिताने के लिए लक्षद्वीप का रुख कर रहे हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *