देवरिया न्यूज़

यूपी उपचुनावों में बीजेपी का बजा डंका, झारखंड में इंडी गठबंधन की जीत

देवरिया। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं। इन चुनावों में भाजपा ने छह और सहयोगी दल रालोद ने एक सीट पर जीत हासिल की। इन चुनाव परिणामों को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा ने इस उपचुनाव में सपा से कटेहरी और कुंदरकी सीट ले ली। 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी दल है।
यूपी में क्या रहा चुनाव का प्रतिशत

यूपी उप चुनावों में मतदान का प्रतिशत इस तरह रहा- मीरापुर में 571 प्रतिशत, कुंदरकी में 577 प्रतिशत, गाजियाबाद में 333 प्रतिशत, खैर में 463 प्रतिशत, करहल में 541 प्रतिशत, सीसामऊ में 491 प्रतिशत, फूलपुर में 434 प्रतिशत, कटेहरी में 569 प्रतिशत और मझवां में 504 प्रतिशत मतदान हुआ।

सीएम योगी ने दी बधाई
9 में से 7 सीटों पर मिली जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है, ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सफल है, यूपी के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! बटेंगे तो कटेंगे… एक रहेंगे-सेफ रहेंगे’

झारखंड चुनावों में इंडी गंठबंधन की जीत
झारखंड विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र से उलट इंडी गठबंधन को जीत मिली। इस बार के झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ‘इंडिया’ गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। नतीजों में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 34 सीटों पर, कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट – लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) – सीपीआई(एमएल)(एल) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। इंडी गठबंधन को राज्य की 81 में 56 सीटें मिली।
वहीं बीजेपी ने 21 और आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की, इस तरह से एनडीए को झारखंड चुनाव में 24 सीटें मिली

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *