देवरिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख लोगों में से एक लालकृष्ण आडवाणी को भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न देने का एलान किया गया है। 96 साल के लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के संस्थापक चेहरों में से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा करके दी। उन्होंने कहा कि भारत के विकास में उनका योगदान स्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर देश के उप-प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते हुए चला।

भारत के विकास में उनका योगदान स्मरणीय है: पीएम
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा– “मैं यह साझा कर के काफी खुश हूं कि श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मैंने उनसे बात की और उन्हें इस सम्मान को दिए जाने पर बधाई दी। वह हमारे समय के सबसे बड़े और सम्मानित जननेता रहे हैं। भारत के विकास में उनका योगदान स्मरणीय है। उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर देश के उप-प्रधानमंत्री के तौर पर काम करते हुए चला। उन्होंने गृह मंत्री और सूचना-प्रसारण मंत्री के तौर पर काम करते हुए भी खुद को दूसरों से अलग किया। उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय रहे हैं और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं।”
भारत की राजनीति में संभाल चुके हैं कई अहम पद
लालकृष्ण आडवाणी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने भाजपा की स्थापना से लेकर भारत में भाजपा की सरकार बनने तक कई बड़े पद संभालें हैं। 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने उप प्रधानमंत्री का पद संभाला था। 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में आडवानी गृहमंत्री रह चुके हैं। 10वीं और 14वीं लोकसभा के दौरान उन्होंने विपक्ष के नेता की भूमिका बखूबी निभाई है। इससे पहले भी उन्हें 2015 में भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विट कर दी बधाई
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लालकृष्ण आडवानी को बधाई देते हुए लिखा- “भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का निर्णय, उनके सार्वजनिक जीवन में दशकों की सेवा, प्रतिबद्धता और राष्ट्र की अखंडता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता तथा राजनैतिक जीवन में शुचिता व नैतिकता के उच्च मानक स्थापित करने वाले उनके अद्वितीय प्रयासों को सम्मान प्रदान करने वाला है।
राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान की दिशा में किए गए उनके अथक प्रयास हम सभी के लिए अद्वितीय प्रेरणा के स्रोत हैं।
आदरणीय आडवाणी जी को हार्दिक बधाई!”