देवरिया न्यूज़

महर्षि वाल्मिकी के नाम पर होगा अयोध्या एयरपोर्ट का नाम, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

देवरिया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रोड शो किया और करोड़ों के विकासकार्यों की सौगात दी। पीएम ने अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। कुछ दिनों पहले ही रेल मंत्रालय की तरफ से घोषणा हुई थी कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम ‘अयोध्या धाम स्टेशन होगा’। इसके बाद अब अयोध्या एयरपोर्ट के नाम की भी घोषणा कर दी गई है। अयोध्या एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट रखा गया है। अयोध्या दौरे में पीएम ने कुल 15 हजार 700 रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी।


एयरपोर्ट के नाम पर हो रही है राजनीति
एयरपोर्ट के नाम का ऐलान होते ही राजनीतिक गलियारों में इस लेकर चर्चा शुरु हो गई है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि महर्षि वाल्मीकि के जरिए देश की एक बड़ी आबादी को टारगेट किया गया है। महर्षि वाल्मीकि का प्रभु श्री राम से सीधा जुड़ाव रहा हैं। रामायण ग्रंथ की रचना करने वाले महर्षि वाल्मीकि भगवान श्रीराम के समकालीन माने जाते हैं। उन्होंने भगवान राम के वनवास के बाद माता सीता को अयोध्या से निकलने के बाद अपने आश्रम में प्रवास की अनुमति दी थी। वहीं उत्तर प्रदेश में वाल्मीकि समाज की जनसंख्या करीब 2 करोड़ 19 लाख बताई जाती है। इसके अलावा देश के तमाम राज्यों में यह वर्ग बड़ी तादाद में रहता है। 2024 चुनाव को देखते हुए एयरपोर्ट का नाम महर्षि वाल्मिकी के नाम पर रखकर वाल्मिक समाज को खुश करने की कोशिश की जा रही है।

अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों देशवासियों को एडवांस तकनीक से लैस 8 रेलगाड़ियों की सौगात दी। अयोध्या में पीएम मोदी ने दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने आज अयोध्या से दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली और मालदा टाउन के रास्ते बेंगलुरु के सर एम। विश्वेश्वरैया टर्मिनस तक जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। अमृत भारत एक्सप्रेस 12 स्लीपर क्लास कोच और 8 अनरिजर्वर्ड सेकेंड क्लास 2 गार्ड कोच हैं।वंदे भारत ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *