देवरिया न्यूज़

: :

IND vs AUS : दूसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से दी करारी शिकस्त

देवरिया। विशाखापट्टनम में रविवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 26 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
50-50 ओवरों का यह वनडे मैच कुल 37 ओवर में ही समाप्त हो गया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी कर ली। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीत लिया है। अब चेन्नई में 22 मार्च को तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा।

टीम इंडिया की वनडे में गेंद शेष रहने के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है। ऑस्ट्रेलिया ने पारी में 234 गेंद शेष रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 2019 में ऐसा किया था। तब उसने 212 गेंद शेष रहते टीम इंडिया को हराया था। न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में 14.4 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर भारत को 2019 में हराया था।

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का शीर्ष क्रम इस मैच में भी फेल रहा। पावरप्ले (शुरुआती 10 ओवर) में ही आधी टीम पवेलियन लौट गई। स्टार्क ने कहर बरपाते हुए पहले ही ओवर में शुभमन गिल को लाबुशेन के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके। सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फेल रहे। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी कोई कमाल नहीं कर पाए। इस मैच में स्टार्क के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाए।

वहीं, दूसरी तरफ मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत की। दोनों ने जल्दी से मैच को समाप्त कर दिया। मार्श ने 36 गेंद पर 66 और ट्रेविस हेड 30 गेंद पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए। हेड ने 10 चौके जड़े।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *