देवरिया न्यूज़

: :

मेट गाला में आलिया भट के लुक ने लूटी महफिल, जानिए इस बार ग्रीन क्यों था रेड कार्पेट

देवरिया। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट “मेट गाला” 2024 का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें दुनियाभर की मशहूर फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। मेट गाला का कार्पेट एक से बढ़कर एक डिजाइनर्स और खूबसूरत हसिनाओं से गुलजार रहा। इस बार मेट गाला की थीम “स्लीपिंग ब्यूटीज: रीवाकिंग फैशन” तय की गई थी। इस बार मेट गाला में आलिया भट्ट के लुक की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। अलग-अलग देशों से पहुंची हसिनाएं भी आलिया के लुक के सामने फिकी नजर आ रही थीं। सोशल मीडिया पर भी आलिया के लुक की जमकर तारीफ हो रही है।


आलिया ने बनाया रिकॉर्ड
मेट गाला के व्हाइट एंड ग्रीन कारपेट पर आलिया ने मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहनी, जिसपर फूलों की कढ़ाई की गई थी। इसके अलावा इसे रेशम के फ्लॉस, ग्लास बीडिंग और सेमी-प्रीशियस स्टोन्स का इस्तेमाल करके हाथ से कढ़ाई की गई थी। आलिया के ड्रेस की खास बात थी कि साड़ी पर 23 फुट की लंबी ट्रेन भी लगाई गई थी। अपने इस लुक से आलिया ने नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है। दरअसल इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म लेफ्टी के अनुसार आलिया भट्ट इवेंट म सबसे ज्यादा दिखाई दी गई पर्सनालिटी बन गई हैं। उन्होंने बाकी सभी मशहूर हस्तियों को पीछे कर दिया।


इस बार रेड नहीं ग्रीन कार्पेट पर फैला हुस्न का जलवा
मेट गाला में कार्पेट का रंग अब लाल नहीं होता । हालांकी अभी भी उसे रेड कार्पेट ही कहा जाता है लेकिन कुछ सालों से कार्पेट अलग-अलग रंगों के होते हैं। इस बार थीम “स्लीपिंग ब्यूटीज़: रीवाकिंग फैशन” के हिसाब से कार्पेट को हरे रंग से एयर ब्रश किया गया था और हरी भरी पत्तियां भी बनाई गई थीं। हस्तियों ने भी थीम के हिसाब से ही डिजाइनर कपड़े पहने हुए थे।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *