देवरिया न्यूज़

यूपी को मिली ड्रोन एवं डिफेंस इकाई की सौगात, रक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण

देवरिया। आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई, एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी का लोकार्पण किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा उपकरण एवं ड्रोन निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। यहां अत्याधुनिक ड्रोन और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी का लोकार्पण हुआ, जिसे रक्षा क्षेत्र में परीक्षण और विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही राष्ट्र मजबूत: योगी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि- “शस्त्र और शास्त्र के बेहतर समन्वय से ही राष्ट्र मजबूत और आत्मनिर्भर बनता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में पहले से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और अब नोएडा को डिफेंस हब के रूप में विकसित करने की दिशा में यह परियोजना एक मील का पत्थर साबित होगी। सीएम योगी ने जोर देते हुए कहा कि यह पहल भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को नई ऊंचाई देने वाली है।”

अत्याधुनिक ड्रोन और एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि-  “इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर का सामना करने के लिए अत्याधुनिक ड्रोन निर्माण के साथ-साथ एयरक्राफ्ट इंजन और डिफेंस एयरोस्पेस टेस्ट फेसिलिटी विकसित की गई है। पहले भारत को तकनीक और डेटा के लिए दुनिया पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब देश आत्मनिर्भर हो रहा है। इस टेस्ट फेसिलिटी के जरिए भारत अपनी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करेगा।”

“ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया भारत का सामर्थ्य”

सीएम योगी ने भारत के युद्ध इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि- “1947 के बाद से देश ने कई युद्ध देखे हैं और हर बार युद्ध की परिस्थितियां और पैटर्न बदले हैं। उन्होंने विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि इसने भारत की सामरिक शक्ति का एहसास दुनिया को कराया। साथ ही इसने भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा भी दी। योगी ने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि गुरु द्रोणाचार्य ने भी शस्त्र और शास्त्र के संतुलन को राष्ट्र रक्षा का आधार बताया था। उन्होंने महाराणा प्रताप के उद्धरण “वीर भोग्या वसुंधरा” का उल्लेख करते हुए कहा कि ताकतवर राष्ट्र को ही दुनिया सम्मान देती है।”

“यूपी बनेगा रक्षा उपकरण निर्माण का बड़ा केंद्र”

मुख्यमंत्री ने कहा कि- “उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में पहले से ही महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यहां पहले से 9 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियां संचालित हैं और कई डिफेंस पीएसयूज कार्यरत हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी को दो नए डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेंटर की सौगात दी है।”

“राज्य सरकार अलीगढ़, आगरा, कानपुर, लखनऊ, झांसी और चित्रकूट में डिफेंस इंडस्ट्री के छह नोड्स का विकास कर रही है। अब तक 12,500 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जा चुकी है। योगी ने कहा कि यूपी सरकार हर जरूरी सुविधा मुहैया कराएगी ताकि राज्य रक्षा उत्पादन का ग्लोबल हब बन सके।”

“ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर AK-203 तक यूपी में उत्पादन”

सीएम योगी ने बताया कि- “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल केंद्र को लखनऊ में स्थापित किया है। अब लखनऊ सिर्फ नवाबों का शहर नहीं, बल्कि ब्रह्मोस मिसाइल की शक्ति से भी पहचाना जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल ने अपनी क्षमता साबित की। इसी तरह DDL केंद्र झांसी में कार्यरत है, AK-203 का उत्पादन अमेठी में हो रहा है और एस्कॉर्ट्स हरदोई में योगदान दे रहा है। यह सब मिलकर उत्तर प्रदेश को रक्षा उत्पादन का सबसे मजबूत राज्य बना रहे हैं।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *