देवरिया। 8 अक्टूबर को वायु सेना ने अपनी 91वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर प्रयागराज में गंगा किनारे वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। इस एयर शो में सुखोई, राफेल, चिनूक, दो बोइंग विमान, एएन-32 चेतक, जगुआर जैसे कुल 85 विमानों ने आसमान में अपनी शौर्य से सबका दिल जीत लिया। ढाई घंटे चले इस रोमांचक प्रदर्शन को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। भारतीय वायु सेना के एक से बढ़कर एक जांबाज कारनामों को देखकर वहां मौजूद लोग लगातार वंदे मातरम और ‘भारत माता की जय’ का नारा लगा रहे थे। हवाई प्रदर्शन में भारतीय वायुसेना के 108 विमानों के साथ-साथ भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर और नौसेना के एक पी-81 विमान भी शामिल हुए।

चिनूक हेलिकॉप्टर ने की एयर शो की शुरुआत
एयर शो दोपहर करीब पौन तीन बजे शुरु हुआ जिसमें सबसे पहले वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने प्रदर्शन किया। चिनूक हेलीकॉप्टर ने दुश्मन के राडार से बचकर निकलने और घातक हमले करने का प्रदर्शन किया और लोगों को अपनी क्षमता और ताकत से परिचय कराया। इसके हाद एएन-32 विमान की मदद से आकाशगंगा समूह के 10 वायुवीरों ने आठ हजार फीट ऊंचाई से छलांग लगाकर लोगों की सांसें रोक दी। वहीं नए ध्वज के साथ चेतक फाइटर हेलीकॉप्टर ने तिरंगे के साथ तीन के समूह में सलामी दी।



हवा में बनाई अद्भुत आकृतियां
वायु सेना और थल सेना के विमानों के रूद्र समूह ने मिलकर एक से बढ़कर एक कलाबाजियां दिखाईं। वायु सेना के विमान मिग, मिराज, सुखोई के समूह आसमान में इस तरह से गोते खा रहे थे, जैसे कोई परिंदा अटखेलियां कर रहा हो। सारंग और सूर्य किरण के द्वारा हवा में बनाई कलाकृतियों ने सबका मन मोह लिया। रंगीन धुओं से कभी दिल की आकृति बनाई तो कभी विक्ट्री का सिम्बॉल बनाकर वाहवाही लूटी।

मिग-21की हुई विदाई
कार्यक्रम के दौरानजंगी बेड़े से फाइटर मिग-21 को विदाई भी दी गई। मिग-21 की जगह अब आधुनिक राफेल ने ले ली है। परेड में पहली बार भारतीय वायुसेना के गरुड़ कमांडो को भी शामिल किया गया। गरुड़ ने वायु सेना में20 साल पूरे कर लिए हैं।

इंडियन एयर फोर्स ने किया धन्यवाद
एयर शो के बाद इंडियन एयरफोर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर संदेश लिखकर पूरे प्रयागराज की जनता का शुक्रिया अदा किया और लिखा कि-
“धन्यवाद #प्रयागराज। हमारे प्रदर्शन को मिली अभूतपूर्व प्रतिक्रिया ने निश्चित रूप से हमारा दिन बना दिया। हमें आशा है कि आप सभी का मनोरंजन हुआ होगा। आज हमने जो हार्दिक उपस्थिति देखी उसकी स्मृति आने वाले वर्षों तक हमारे साथ रहेगी।”