देवरिया न्यूज़

पुलिसअधिकारी-कर्मचारियों ने एक साथ किया संगम स्नान, CM योगी ने दी थी सलाह

देवरिया।  महाकुंभ में हर रोज करोड़ों लोग स्नान करने पहुंचे थे। पर्व स्नान और शाही स्नान के दिनों में प्रयागराज दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर बना जाया करता था। ऐसे में लोगों की सुरक्षा और उनके सामान की सुरक्षा की जिम्मेदारी काफी बड़ी  हो जाती है। यूपी पुलिस के जवानों ने अपना दिन रात लगाकर लगातार 45 दिनों तक बिना किसी छुट्टी के काम किया। कुंभ को सुरक्षित और सफल बनाने में यूपी पुलिस के जवानों के लिए योगी सरकार ने बोनस, छुट्टी और प्रशस्ति पत्र की भी घोषणा की है। कुंभ को सफल समापन के बाद पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने एक साथ संगन पर स्नान किया और पूज अर्चना भी की।

पुलिस अधिकारियों की तस्वीरें वायरल

45 दिनों तक पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी निभाने वाले पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने जब अपनी ड्यूटी अच्छी तरह से पूरी कर ली तब साथ में संगम में स्नान करने का फैसला किया। स्नान में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,  प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ डुबकी लगवाई गई। डुबकी लगाते वक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने संगम में खूब मस्ती की। अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सीएम योगी ने दी थी स्नान की सलाह

गुरुवार को सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया था। उन्होंने पुलिसकर्मियों के काम की सराहना करते हुए उन्हें 10 हजार रुपए बोनस, एक हफ्ते की छुट्टी, कुंभ में अच्छी तरह से अपनी ड्यूटी निभाने के लिए मेडल और प्रशस्ती पत्र देने का ऐलान किया था। इसी दौरान सीएम ने सभी से संगम में डुबकी लगाने और वापस जाते वक्त अपने साथ संगम का जल साथ ले जाने की सलाह दी थी।

स्नान में शामिल हुए सभी वरिष्ठ अधिकारी      

सीएम योगी की सलाह के बाद  पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने पुलिस औऱ प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारियों को एक साथ संगम स्नान का आग्रह किया जिसके बाद शुक्रार की सुबह सभी ने साथ में संगम स्नान का आनंद लिया। इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा, मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विस्वास पंत, पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुंभ वैभव कृष, मेलाधिकारी महाकुंभ विजय किरण आनंद, जिलाधिकारी प्रयागराज रविन्द्र कुमार मांदड़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुंभ राजीव नारायण, आईजी प्रयागराज सहित सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: कुंभ के सफाई कर्मियों का सम्मान, सीएम योगी ने साथ बैठकर किया भोजन

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *