देवरिया। आजकल लोगों में घूमने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। कुछ लोगों के लिए ट्रैवलिंग फूल टाइम करियर ऑपश्न भी बन गया है। वन पोल सर्वे के अनुसार लोग घूमने जाएं या न जाएं, 46% यानी करीब आधे लोग चाहते हैं कि उन्हें फ्रिक्वेंट ट्रेवलर माना जाए। ऐसी चाहत लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ बतौर ट्रैवलर जाने जाने की चाह बढ़ी है। पिछले कुछ सालों में लोगों का बाहर घूमने जाना भी बढ़ा है। साधन और सुविधाएं बढ़ने से अब घूमने जाना एक जरूरी शौक बन गया है साल में कम से कम एक बार लोग घूमने जाना चाहते हैं। घूमने का ट्रेंड इतना बढ़ चुका है कि अब ट्रैवलिंग के लिए फाइनेंस की भी सुविधा मिलने लगी है।
टूर पर घूमने से ज्यादा आराम करना चाहते हैं लोग
अमेरिकियों में साल 2023 की तुलना में घूमने जाने के समय में बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल घूमने का जो समय 11 दिन था वो साल 2024 में बढ़कर 15 दिन हो गया। वहीं ज्यादातर की चाह इसे बढ़ाकर 18 दिन करने की है। यानी वे हर साल कम से कम 18 दिन घूमने जाना चाहते हैं। वन पोल के सर्वे में एक खास बात पता चली। घर छोड़कर पर्यटन के लिए निकलने वाले 80% पर्यटक पर्यटन स्थलों पर ज्यादा घूमने-फिरने की बजाय होटल-रिजॉर्ट में आराम करना चाहते हैं। वे किसी स्वीमिंग पूल, बीच या पहाड़ पर वहां की खूबसूरती में आराम करना चाहते हैं। वहां की गतिविधियों, ट्रैकिंग, प्राचीन इमारतों को देखने जाने की उनकी बहुत ज्यादा चाह नहीं होती।
छोटे लेकिन ज्यादा से ज्यादा ट्रिप में जाना चाहते हैं लोग
ट्रैवल कंपनी क्लब विंढम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एनि रॉबर्ट्स कहते हैं- पर्यटक एक ट्रिप खत्म होने के एक हफ्ते के अंदर दूसरी ट्रिप की योजना बना ले रहे हैं। सर्वे में पता चला कि नियमित तौर पर घूमने वाले लोग ट्रिप खत्म होने से पहले ही अगली ट्रिप की तैयारी कर लेते हैं। अब दुनिया भर में लोग छोटे-छोटे लेकिन ज्यादा ट्रिप करने की चाहत में हैं।
पर्यटकों को नींद में खलल और बाथरूम शेयरिंग नहीं है पसंद
सर्वे में यह पता चला कि लोग नींद में खलल और बाथरूम साझा करना पसंद नहीं करते। हर चौथा शख्स किसी के साथ बाथरूम साझा करने में सहज नहीं था। नींद के साथ भी यही मामला है। हर चौथा पर्यटक सोने में किसी तरह का खलल होने पर उस जगह या उन लोगों के साथ दोबारा यात्रा करना पसंद नहीं करता।
लग्जरी होटल है पहली पसंद
सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि पर्टयकों को अपने सपनों के होटल में ठहरना पसंद है जहां वाईफाई की सुविधा हो और बालकनी वाला बड़ा बेडरूम मिले। पर्यटक होटल रूम में बड़ा बाथरूम चाहते हैं। इतना ही नहीं उनके सपने के होटल रूम में हाई स्पीड वाईफाई के साथ अटैच किचन भी होना चाहिए।