देवरिया न्यूज़

: :

सांसदों के वेतन और पेंशन में हुई बढ़ोतरी, जानिए अब कितनी होगी सैलरी?

देवरिया। केंद्र सरकार ने देश के सांसदों को बड़ा तोहफा दिया है। सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पेंशन बढ़ाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी गई हैं। यह अधिसूचना संसदीय कार्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई है। संशोधित वेतनमान 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी। केंद्र सरकार ने यह फैसला इन सालों में बढ़ती हुई महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए सदस्य वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 के तहत वेतन और पेंशन में संशोधन किया है।

अब कितना होगा सांसदों का वेतन?

वेतन में बढ़ोतरी के बाद अब सांसदों का मासिक वेतन 1 लाख 24 हजार  रुपए प्रति महीने कर दिया गया है, जो पहले एक लाख रुपए मासिक था। दैनिक भत्ता 2 हजार रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया गया है। पूर्व सांसदों को मिलने वाले मंथली पेंशन को भी बढ़ाया गया है, अब उन्हें 25,000 रुपए की जगह 31 हजार रुपए पेंशन के रूप में दिया जाएगा। वहीं 5 साल से ज्यादा सेवा के लिए दिए जाने वाले 2 हजार रुपए अतिरिक्त पेंशन को 2,500 रुपए महीने कर दिया गया है।

बढ़ती महंगाई को देखते हुए लिया गया फैसला  

सांसदों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी का ये फैसला 5 सालों में हुई महंगाई में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सांसदों को इसका फायदा मिलेगा। आरबीआई द्वारा निर्धारित महंगाई दर और लागत सूचकांक के आधार पर यह बदलाव किया गया है। विधानसभा में अब इस फैसले पर बहस शुरु हो गई है क्योंकी कर्नाटक सरकार द्वारा मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दिए जाने के बाद ही सरकार ने ये फैसला लिया है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *