देवरिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सीएम के नाम का ऐलान करने के बाद अब अपने मंत्रीमंडल का भी गठन कर लिया है। प्रदेश के 9 विधायकों को अलग-अलग मंत्री पद दिए जाएंगे। नामों की घोषणा के बाद आज सभी 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्रियों के नाम का ऐलान सीएम विष्णु देव साय ने किया। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह आज को दोपहर पौने बारह बजे से राजभवन में आयोजित किया जाएगा।
विभागों का बंटवारा अभी नहीं
सीएम साय ने बताया कि जिन 9 विधायकों को मंत्रीपद के लिए चुना गया है उनमें ओबीस, सामान्य और एसटी सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए विधायकों का चुनाव किया गया है। अभी केवल विधायकों को चुना गया है। शपथ ग्रहण के बाद जल्द ही विभागों का भी बंटवारा कर दिया जाएगा। 9 विधायकों के अलावा एक और नाम के घोषणा की संभावना है जिसका खुलासा भी जल्द ही कर दिया जाएगा।
ये विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
जिन 9 विधायकों को मंत्रीपद दिए गए हैं उनके नाम इस प्रकार हैं- टंकराम वर्मा, राम विचार नेताम और लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, लक्ष्मी राजवाड़े, ओपी चौधरी और दयाल दास बघेल। सूची में अभी केवल एक महिला विधायक का नाम मंत्री पद के लिए चयनीत हुआ है।