देवरिया न्यूज़

पुणे में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 7 की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

देवरिया। महाराष्ट्र के पुणे में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 7 महिलाओं की मौत हो गई। दरअसल महिलाओं से भरी एक पिकअप कुंडेश्वर दर्शन के लिए जा रही थी। रास्ते में खेड़ तालुका में अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप खाई में जा गिरी। कुंडेश्वर मंदिर का रास्ता घाट इलाके से होता हुआ जाता है वहीं पर यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया था


25 घायल महिलाएं अस्पताल में भर्ती

दर्शन के लिए जा रही सभी महिलाएं पापलवाड़ी की रहने वाली थी। घाट वाले रास्ते से गुजरते वक्त ये हादसा हुआ। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही सात महिलाओं की मौत हो गई। वहीं करीब 25 महिलाएं घायल हैं। घायलों को तुरंत पैठ के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त पिकअप एक घुमावदार मोड़ पर घाट पर चढ़ रही थी उसी जगह पर 5 से 6 बार पलटने के बाद 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। घायलों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं।

पीएम मोदी ने ट्विट कर जताया दुख

पुणे में हुए इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्विट कर शोक व्यक्त किया और साथ ही मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। पीएम ने लिखा-

“ महाराष्ट्र के पुणे में हुई एक दुर्घटना में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *