देवरिया न्यूज़

उन्नाव में टैंकर की टक्कर से भीषण बस हादसा, 18 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, पीएम से लेकर सीएम ने जताया दुख

देवरिया। बुधवार को उन्नाव में बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही डबल डेकर भयंकर हादसे का शिकार हो गई। उन्नाओ के बांगरमऊ इलाके में बस की टक्कर दूध से भरे टैंकर से हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई। राहगिरों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बस से निकाल कर आसपास के अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए अनुग्रह राशी दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारों को घायलों के सही इलाज की व्यवस्था करने के निर्दश दिए हैं।


ओवरटेक करते हुए हुआ हादसा
हादसा यूपी-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। बिहार के शिवहर से निकली डबल डेकर बस में सवार मोतिहर होते हुए दिल्ली कामने के लिए जा रहे थे। लेकिन बुधवार की सुबह करीब 5 बजकर 15 मिनट पर उन्नाव के गढ़ा गांव के सामने पहुंची पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे दूध के टैंकर ने बस को जोरजार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि डबल डेकर बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

रोजगार के लिए दिल्ली जा रहे थे लोग

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार ज्यादातर लोग दिल्ली रोजकार के लिए जा रहे थे। मृतकों में असफाक , मो। इस्लाम, मुनचुन खातून, गुलनाज खातून, कमरून निशा और तीन साल के सोहैल, पिपरा कोठी के मोहम्मद असलम के बेटे सलीम और शमीम, मधुबन निवासी मोहम्मद के बेटे जय सैयद, मोतिहारी के नसरुल्ला दीवान के बेटे फूल मोहम्मद, मोतिहारी निवासी विनोद के बेटे रूपेश कुमार, आदापुर निवासी मेराज आलम और मोतिहारी के बैजू कुमार, शिवहर जिले के ब्लॉक रोड नगर पंचायत निवासी 27 वर्षीय दीपक कुमार, पुत्र- लाखन लाल और लालगढ़ छावनी मकसूदपुर करारिया निवासी 28 वर्षीय शिवदयाल पंडित, पुत्र- कमेश्वर पंडित शामिल हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया ट्विट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- “घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं. उन्होंने कहा, ”लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है. ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएँ व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताया, मुआवजे का ऐलान


उन्नाव हादसे पर पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों के दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। वहीं पीएम मोदी ने एक्सीडेंट को लेकर कहा- ”उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-
“जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *