देवरिया। आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पहली जीत का जश्न बुधवार को एक बड़ी त्रासदी में बदल गया। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। जहां अचानक भगदड़ (bengaluru stampede)मच गई और हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 33 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए के मुआवजे और घायलों के मुफ्त इलाज का ऐलान किया है।
RCB की जीत को सेलिब्रेट करने पहुंचे थे फैन
दरअसल आरसीबी ने आईपीएल में पहली बार जीत दर्ज की है। बैंगलुरु में RCB के और विराट कोहली के फैन बड़ी संख्या में मौजूद हैं। आज स्टेडियम में विराट कोहली अपनी टीम के साथ और ट्रॉफी के साथ पहुंचे थे। फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि लोग स्टेडियम की क्षमता से कहीं ज्यादा संख्या में पहुंचे हुए थे। लोग आस-पास की बिल्डिंग और ऊंचे पेड़ों पर भी काफी संख्या में चढ़े हुए दिखाई दे रहे थे। (bengaluru stampede)
भीड़ और अव्यवस्था बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोगों की भाड़ी और बेकाबू भीड़ इस हादसे (bengaluru stampede)का करण बनी। कई सड़कें जाम थीं, जिससे एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई। एक युवक स्टेडियम की दीवार पर चढ़ते समय गिर पड़ा और उसका पैर टूट गया। लोग छोटे बच्चों को लेकर भी स्टेडियम पहुंचे थे। शहर के बॉरिंग और वैदेही अस्पतालों में घायलों और मृतकों को ले जाया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। इस हादसे के बाद विक्ट्री परेड का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। हालांकी विराट और टीम के सदस्य स्टेडियम पहुंच चुके थे।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू
हादसे के बाद सरकार पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं। भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि- “सरकार सिर्फ शोहरत बटोरने में लगी थी, लेकिन आयोजन स्थल पर कोई सही इंतजाम नहीं था।” मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। डीके शिवकुमार ने कहा कि भीड़ में ज्यादातर युवा थे और इसलिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस लाठीचार्ज नहीं कर सकती थी।
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 17 सालों का इंतजार खत्म, RCB ने जीता आईपीएल का फाइनल मुकाबला