देवरिया न्यूज़

झांसी हादसे के बाद 80 अस्पतालों को नोटिस, जानिए कैसे हुआ ये हादसा

देवरिया। उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में हुई नवजातों की मौत के बाद ने बड़ी कार्रवाई की गई है। फायर डिपार्टमेंट ने लखनऊ के 80 अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। इन अस्पातलों में फायर सिक्योारिटी व्यवस्था मानक के अनुरूप नहीं थी। आपको बता दें 15 नवंबर की रात झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।

कैसे हुई इतनी बड़ी घटना?

अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने से ये हादसा हुआ है। अस्पताल के ICU में 54 बच्चे भर्ती थे। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत जितने बच्चो को संभव हो पाया बचाया गया। बहुत से नवजातों को जाली को तोड़कर बाहर निकाला गया। अस्पताल में पर्याप्त फायर सेफ्टी ना होने की वजह से आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जा सका।


सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मृतक नौनिहाल के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने व्यक्त की संवेदना
राष्ट्रपति मुर्मू ने झांसी के अस्पताल में आग की घटना पर संवेदना किया है उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में कई नवजात शिशुओं की मौत की खबर बेहद दुखद है ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता और परिवारों को इस क्रूर आघात को सहने की शक्ति प्रदान करें मैं घायल शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं’।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
झांसी में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर गहरी संवेदना जताई। वहीं हादसे में अपनी जान खोने वाले नवजातो के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है साथ ही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *