देवरिया न्यूज़

IPL 2023: कोहली के नाम दर्ज हुआ सबसे बड़ा रिकॉर्ड, बने IPL हिस्ट्री के पहले कामयाब बल्लेबाज

देवरिया । आईपीएल 2023 का 27वां मैच मोहाली के ग्राउंड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। मैच में आरसीबी की कप्तानी फाफ डुप्लेसी की जगह विराट कोहली ने की। डुप्लेसी ने पंजाब के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के साथ शानदार ओपनिंग की थी।

दोनों ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत देते हुए 16 ओवर तक 137 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने 47 गेंद पर 125.33 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने आईपीएल में अपने 600 चौके पूरे किए। ऐसा करने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 730 चौकों के साथ पहले स्थान पर हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर 608 चौकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, विराट कोहली के 603 चौके हो गए हैं।

इसके अलावा कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बतौर कप्तान रहते हुए अपना 36वां अर्धशतक पूरा किया। जबकि आईपीएल के इतिहास में विराट ने 48वां अर्धशतक जमाया। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 के सीजन में अपनी चौथी फिफ्टी पूरी की। आईपीएल में अपने 48 अर्धशतक पूरे करने वाले विराट तीसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। पहले स्थान पर डेविड वॉर्नर 167 मैच में 58 फिफ्टी लगाकर पहले स्थान पर हैं। जबकि 210 मैच में 49 फिफ्टी लगाकर शिखर धवन दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, 229 मैच में 48 फिफ्टी लगाकर विराट तीसरे स्थान पर हैं।

वहीं, कोहली ने 221 इनिंग में 33 बार नॉट आउट रहते हुए 6903 रन बनाए। इस दौरान उनका एवरेज 36.72 और स्ट्राइक रेट लगभग 130 रहा। उनका हाईएस्ट स्कोर आईपीएल में 113 है। इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल में 30 से ज्यादा स्कोर 100 बार बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *