देवरिया। प्रयागराज में इस बार महाकुंभ (Mahakumbh 2025)की तैयारियां और श्रद्धालुओं के लिए किए जा रहे इंतजाम बेहद खास तरह से किए जा रहे हैं। रहने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुरक्षा और आवागमन जैसी सभी सुविधाओं की उच्च स्तरीय व्यवस्था की जा रही है। इस बार गंगा नदी में हाई फैसिलिटी वाले VIP हाउस बोट (House Boat)भी बनाए जा रहे हैं।(Mahakumbh 2025) साथ ही पहली बार गंगा नदी में पहली रिवर फ्रंट भी बनाया जा रहा है।
कहां तैयार किए गए हाउस बोट?
ये VIP हाउस बोट अरैल घाट (Arrail Ghat)पर तैयार किए गए है। ये (House Boat)हाउस बोट 15X6 के साइज का बना हुआ है। बोट पर एक कॉटेज बनाया गया है जहां बैठने के लिए सोफा रखा गया है। कॉटेज के बाहर बोट पर ही गंगा स्नान की व्यवस्था की गई है। साथ ही कपड़े बदलने के लिए चेंजींग रूम बनाए गए हैं। एक बोट पर करीब 40 लोग एक साथ गंगा की सैर कर सकते हैं साथ ही संगम पर स्नान भी कर सकते हैं। (Arrail Ghat)अरैल घाट पर ऐसे कुल 12 कॉटेज बनाए गए हैं।
गंगा नदी में पहली बार बना रिवर फ्रंट
इस बार कुंभ (Mahakumbh 2025) के पहले गंगा नदी में पहली बार रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है। रिवर फ्रंट एक तरह का नदियों में बनाया जाने वाला डिवाइडर होता है। ये (River Front) रिवर फ्रंट गंगा नदी में आने-जाने वाले बोट और नावों के लिए भी यही काम करेगा। रिवर फ्रंट की एक ओर से वोट संगम की ओर जाएंगे और एक ओर से घाट की तरफ जाएंगे। इससे नदी में किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होगी।
फायर सेफ्टी बोट्स रहेंगी तैनात
कुंभ ((Mahakumbh 2025))में हर तरह से सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और किसी दुर्घटना से बचने के लिए सभी तरह की चाक चौबंध व्यवस्था की गई है। इसमें इस बार “फायर सेफ्टी बोट्स’ को भी शामिल किया गया है। इन बोट्स के जरिए नदी के बीचोबीच भी अगर किसी बोट या नाव में आग लगने की घटना होती है तो फायर सेफ्टी बोट्स से तुरंत आग को बुझाया जा सकेगा।
कभी कभी घाट के किनारे भी आग लगने की घटना हो जाती है लेकिन मेला क्षेत्र में भीड़ होन की वजह से भी फायर ब्रिगेट की गाड़ी भी वहां तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में नदी के रास्ते ये फायर सेफ्टी बोट्स तुरंत आग बुझाने का काम करेंगी।
भोपाल से आएंगी फायर सेफ्टी बोट्स
फायर सेफ्टी बोट्स (Fire Safety Boats )बनाने का ऑर्डर भोपाल की इक निजी कंपनी को दिया गया है। उत्तर प्रदेश फायर डिपार्टमेंट की तरफ से ये सारी व्यवस्था की जा रही है। भोपाल के बड़ा तालाब में सभी फायर सेफ्टी बोट्स की टेस्टिंग की गई है। टेस्टिंग में सफल होने के बाद ही इन्हें कुंभ में तैनात किया जाएगा। आपको बता दें इससे पहले कहीं भी (Fire Safety Boats ) “फायर सेफ्टी बोट्स” का इस्तेमाल या निर्माण नहीं हुआ है। भोपाल में पहली बार (Fire Safety Boats )फायर सेफ्टी बोट्स बनाए जा रहे हैं और कुंभ में पहली बार इसका इस्तेमाल होगा।
क्या है फायर सेफ्टी बोट्स की रेंज?
फायर सेफ्टी बोट्स को बनान वाली कंपनी ने दावा किया है कि यह बोट्स आग बुझाने में पूरी तरह से कारगर साबि होंगी। बोट की रेंज 50 मीटर है यानी इससे 50 मीटर दूर लगी आग को भी बुझाया जा सकता है। बोट को तैयार करने वाले इंजीनियर इस रेंज को और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। कुंभ के अलग-अलग घाटों पर कुल 6 फायर सेफ्टी बोट्स को लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/550-shuttle-buses-will-run-for-devotees-during-kumbh-in-prayagraj/