देवरिया न्यूज़

कोरोना के नए वेरिएंड जेएन.1 को लेकर अलर्ट, आप भी रखें अपना ध्यान

देवरिया। केरल में कोरोना के एक नए वेरिएंट जेएन.1 का पता चला है। राज्य में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। केंद्र की तरफ से मिली जानकारी में कहा गया है कि- “भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संगठन द्वारा चल रही नियमित निगरानी में केरल में कोरोना वायरस के एक सब वेरिएंट जेएन.1 का एक मामला पाया गया।” केंद्र सरकार सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सभी प्रकार की तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का मॉक ड्रिल कर रही है। सभी राज्यों को एडवाइजरी भी जारी की गई है।

देशभर में बढ़ी चिंता, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोविड-19 के इस नए वैरिएंट ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ा दी है। अभी तक इस नए वैरिएंट के बारे में वैज्ञानिक लगातार रिसर्च कर रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना का JN.1 स्ट्रेन पहले के वैरिएंट्स से कहीं ज्यादा संक्रामक हो सकता है। हाल ही में केरल की एक 78 साल की बुजुर्ग महिला के RT-PCR पॉजिटिव सैंपल में कोरोना का यह नया वैरिएंट मिला है। महिला को इंफ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। हालांकि वो महिला अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है।


दूसरे देशों में भी कोरोना के मामले

दुनिया के दूसरे देशों में भी JN.1 वैरिएंट के केस देखने को मिल रहे हैं। सिंगापुर में एक हफ्ते में 56 हजार नए मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन, WHO ने कहा कि यह नया वायरस विकसित हो रहा है और लगातार बदल रहा है। WHO ने JN.1 को BA.2.86 का सब-वैरिएंट बताया है। इसके स्पाइक प्रोटीन में सिर्फ एक अतिरिक्त म्यूटेशन है। WHO ने कोविड के साथ-साथ इंफ्लुएंजा और अन्य वायरस के साथ-साथ बैक्टीरिया फैलने पर भी चिंता जाहिर की है।

भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना के इस नए वैरिएंट को देखते हुए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। राज्यों को दिशा-निर्देश देते हुए किसी भी मामले में लापरवाही नहीं बरतने को कहा गया है। राज्यों से लगातार निगरानी बनाए रखने के लिए भी कहा गया है। साथ ही आने वाले त्योहारों और छुट्टियों से पहले केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखकर उन्हें कोविड संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक पत्र में कहा है कि-“केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करना होगा। उनके बीच लगातार मामले पर चर्चा होनी चाहिए। साथ मिलकर ही हम कोरोना के मामलों की संख्या कम कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना गया नहीं है। वायरस का प्रकोप अब भी जारी है। इसलिए इसे लड़ाई की मुहिम हमें जारी रखनी होगी।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *