देवरिया न्यूज़

Hina khan marriage: कैंसर से लड़ रही एक्ट्रेस हिना खान ने की शादी

देवरिया टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina khan marriage)ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उन्होंने अपने बॉयफ्रैंड रॉकी जायसवाल संग शादी की। हिना और रॉकी लगभग 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उन्होंने मीडिया से भी, कभी अपने रिश्ते को नहीं छिपाया। हिना ने अपनी शादी की बात सिक्रेट रखी थी। (Hina khan marriage)उनकी शादी की तस्वीरों से शादी का खुलासा हुआ।

कैंसर से जूझ रही हैं हिना खान

आपको बता दें हिना खान को कुछ दिनों पहले ही कैंसर का पता चला था। उन्हें ब्रैस्ट कैंसर डायग्नोस हुआ है। जिसका इलाज जारी है। हिना खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपना हेल्थ अपडेट और अपनी कैंसर से लड़ने की जर्नी शेयर करती रहती हैं। ऐसे समय में जल्दी रिकवरी के लिए उनकी मां और उनके दोस्त रॉकी उनका पूरा साथ दे रहे हैं। इस स्थिति में भी हिना से शादी(Hina khan marriage) करने के फैसले को लेकर सभी रॉकी जायसवाल की तारीफ कर रहे हैं।

ये रिश्ता के सेट पर हुई थी मुलाकात

हिना खान और रॉकी जायसवाल (Hina khan marriage)की मुलाकात ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी। जहां हिना सीरियल की लीड एक्ट्रेस थी वहीं रॉकी डायरेक्टर थे। सेट पर हुई ये मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती में बदली और आगे चल प्यार में। 10 सालों से एक दूसरे के साथ हिना और रॉकी की स्टोरी इंडस्ट्री में किसी से छिपी नहीं है। ना ही कभी दोनों ने अपने रिश्ते पर किसी तरह का कोई पर्दा डाला। कैंसर से जूझ रही हिना का हाथ हमेशा के लिए थाम कर रॉकी ने अपने प्यार को साबित भी कर दिया है।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस हिना खान को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर, खुद की जांच जरूरी, इन लक्षणों को लेकर रहें सतर्क

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *