देवरिया न्यूज़

: :

तुर्कीस महिला ने पहले लगाया गले फिर किया किस, ऐसे दिल जीत रही इंडियन आर्मी

देवरिया । तुर्की और सीरिया में बीती छह फरवरी को आए शक्तिशाली भूकंप में अबतक करीब 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शहर के शहर खंडहर में तब्दील हो गए। किसी के सिर से पिता का साया उठ गया तो कइयों मां की आंचल सुनी हो गई तो, वहीं किसी किसी का तो पूरा परिवार ही मलबे में समा गया। शवों को निकालने का सिलसिला अब भी जारी है।

भारत ने चलाया ‘ऑपरेशन दोस्त’

तुर्की की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन दोस्त शुरू किया है। मलबे के ढेर से जिंदगियों को बचाने के लिए भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीमें मोर्चा संभाले हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में तुर्की की एक बुजुर्ग महिला भारतीय महिला सैनिक को गले लगाते और किस करती नजर आ रही हैं। यह तस्वीर वाकई दिल जीतने वाली है।  

NDRF ने 6 साल की बच्ची को मलबे से सुरक्षित निकाला

तुर्की में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल भारत के एनडीआरएफ के एक दल ने गंजियातेप में मलबे से छह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बच्ची को सुरक्षित निकाले जाने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘इस प्राकृतिक आपदा में तुर्किये के साथ हैं। भारत का एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है। भारतीय दल ने आज गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला।’

भारत ने भेजा 100 से अधिक एनडीआरफ पर्सनल

भूकंप में तुर्की और सीरिया के कई शहर बुरी तरह बर्बाद हो गए। विश्व के कई देशों ने वहां राहत कार्यों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत ने 100 एनडीआरएफ के तलाश एवं बचाव दलों, मेडिकल दलों और राहत सामग्री फौरन तुर्की भेजने का सोमवार को फैसला किया था। तुर्की को हर संभव मदद देने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद यह कदम उठाया गया विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारत इस चुनौतीपूर्ण क्षण में अपनी एकजुटता व्यक्त करता है।’

6 फरवरी को तुर्की में 5 बार आया था भूकंप 

तुर्की में भूकंप का पहला झटका 6 फरवरी की सुबह 4.17 बजे आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र दक्षिणी तुर्की का गाजियांटेप था। इससे पहले कि लोग संभल पाते कुछ देर बाद ही 6.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया। भूकंप के झटकों का यह दौर यहीं नहीं रुका। इसके बाद 6.5 तीव्रता का एक और झटका लगा। भूकंप के इन झटकों ने मालाटया, सनलीउर्फा, ओस्मानिए और दियारबाकिर सहित 11 प्रांतों में तबाही मचा दी। शाम 4 बजे भूकंप का एक और यानी चौथा झटका आया। बताया जा रहा है कि इस झटके ने ही सबसे ज्यादा तबाही मचाई। इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद शाम 5.30 बजे भूकंप का 5वां झटका आया।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *