देवरिया न्यूज़

हमास के आतंकियों का इजरायल पर हमला, कई लोगों की मौत, पीएम मोदी ने कहा हम इजरायल के साथ

देवरिया। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला कर दिया। इस हमले में इजरायल के कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब एक हजार घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक हुए इस हमले की निंदा दुनियाभर के देश कर रहे हैं। भारत ने हमेशा ऐसे हालात में मित्र देशों का साथ दिया है और इस बार भी इजरायल के साथ खड़ा है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- “हमास आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

इजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

इजरायल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। हमले के बाद भारत ने इजरालय के पल-पल के हालात पर नजर बनाई हुई है। विदेश मंत्रालय और वित्त मंत्रालय बेहद सतर्क हैं। इजरायल में इस समय 18 हजार भारतीयों के होने की सूचना है। इसमें 900 के करीब छात्र हैं।

पीएम मोदी ने की हमले की निंदा
हमास आतंकियों द्वारा इजरायल पर हुए आतंकी हमले को लेकर पीएम मोदी ने कहा- “इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”

भारत का समर्थन महत्वपूर्ण: इजराइल
इजरायल महावाणिज्य दूत कोब्बी शोशानी ने पीएम मोदी की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- “मैं उन हजारों संदेशों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मुझे भारत के लोगों से सुबह से मिल रहे हैं। आज का दिन इजरायल के लोगों के लिए दुखद भरा है। पीएम मोदी का समर्थन करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इजरायल इन हमलों को करारा जवाब देगा।”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *