देवरिया न्यूज़

 Kumbh 2025: कुंभ के लिए इन राज्यों से स्पेशल ट्रेन, देखिए शेड्यूल

देवरिया। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरु होने जा रहे महाकुंभ में पूरे देश से साधु-संत और आम लोग पहुंचने वाले हैं। इस बार महाकुंभ (Kumbh 2025)में लगभग 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। महाकुंभ के लिए सिर्फ उत्तर प्रदेश सरकार तैयारियों में नहीं लगी है। बल्की देशभर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए रेलवे ने भी (Kumbh 2025)महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें देश के सात राज्यों से प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी।

किन राज्यों से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें?

कुंभ के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने (Kumbh 2025) महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। जो अलग-अलग राज्यों से प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी। इन स्पेशल ट्रेनों में दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा चुकी है।

फाफामऊ स्टेशन तक आएंगी ट्रेनें

इन राज्यों से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक जाएंगी। फाफामऊ रेलवे स्टेशन से श्रद्धालु पीपा पुल से होते हुए कुंभ के मेला क्षेत्र में जा सकते हैं। रेलवे के पहले शेड्यूल के अनुसार भठिंडा, अमृतसर, फिरोजपुर, अम्ब अंदौरा, देहरादून और दिल्ली से महाकुंभ के लिए ट्रेनें चलेंगी और मुरादाबाद, बरेरी और लखनऊ होते हुए फाफामउ पहुंचेगी।

भठिंडा से चलने वाली ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी नंबर 04526, भठिंडा से 19, 22, 25 जनवरी और फरवरी में 8,18, 22 फरवरी की सुबह 4.30 बजे निकलेगी। यह ट्रेन रात को 11.55 बजे फाफामऊ पहुंचेंगी। फिर फाफामऊ से यह ट्रेन 20, 23, 26 जनवरी और 9, 19 और 23 फरवरी को सुबह 6.30 बजे भटिंडा के लिए निकलेगी और रात 1.10 बजे भटिंडा पहुंच जाएगी।

फिरोजपुर से इस दिन रवाना होगी ट्रेन

पंजाब के फिरोजपुर से कुंभ स्पेशल ट्रेन- 04664, 25 जनवरी को दोपहर 1.25 बजे निकलेगी। यह ट्रेन सुबह 11.30 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। यही ट्रेन वापसी में गाड़ी नंबर- 04663 के रूप में 26 जनवरी को  शाम 7.30 बजे फाफामऊ से रवाना होकर अगले दिन शाम के 4.45 बजे फिरोजपुर पहुंच जाएगी।

हिमाचल से भी कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन

हिमाचल  से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन का नंबर 04528 है, जो अम्ब अंदौरा से 17, 20, 25 जनवरी और 9, 15, 23 फरवरी की रात 10.05 बजे फाफामऊ के लिए निकलेगी और अगले दिन शाम 6.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी यही ट्रेन गाड़ी नंब -04527 के रूप में  18, 21, 26 जनवरी और 10, 16, 24 फरवरी की रात 10.30 बजे निकलकर अगले दिन शाम 5.50 बजे अम्ब अंदौरा पहुंचेगी।

देहरादून से इस दिन रवाना होगी ट्रेन

देहरादून से कुंभ स्पेशल ट्रेन का नंबर- 04316 है। यह  विशेष ट्रेन 18, 21, 24 जनवरी और 9, 16, 23 फरवरी को सुबह 8.10 बजे देहरादून से रवाना होगी और रात 11.50 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन नंबर- 04315 के रूप में 19, 22, 25 जनवरी और 10, 17,  24 फरवरी की सुबह 6.30 बजे चलेगी जो रात 9.30 बजे देहरादून पहुंचेगी।

अमृतसर से भी कुंभ स्पेशल ट्रेन

वहीं अमृतसर से चलने वाली कुंभ स्पेशल ट्रे- 04662,  9, 19 जनवरी और 6  फरवरी की रात 8.10 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 7.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी के लिए ट्रेन नंबर- 04661, फाफामऊ से 11, 21 जनवरी और 8 फरवरी को सुबह 6.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4.15 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी।

दिल्ली से इन तारीखों को कुंभ के लिए ट्रेन

 दिल्ली से कुंभ स्पेशल ट्रेन नंबर- 04066  10, 18, 22, 31 जनवरी और 8, 16, 27 फरवरी की रात 11.25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.15 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। यहां से 04065 के रूप में रात 11.30 बजे 11, 19, 23 जनवरी और 1, 9, 17 एवं 28 फरवरी को वापसी के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ें- https://newsdeoria.com/all-kinds-of-medical-arrangements-will-be-made-in-the-fair-area-in-maha-kumbh-2025/

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *