देवरिया न्यूज़

: :

पीएम ने लोकसभा में कुंभ पर दिया संबोधन, आयोजन के लिए देशवासियों का धन्यवाद किया

देवरिया। मंगलवार को पीएम मोदी ने लोकसभा में अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ का जिक्र किया। उन्होंने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए पूरे देश की जनता की भागीदारी बताई । पीएम ने कहा कि- “जिस तरीके से महाकुंभ का आयोजन हुआ उसके लिए मैं पूरी देश की जनता को सर झुकाकर नमन करता हूं। महाकुंभ की भव्यता पूरी दुनिया ने देखी”

उन्होंने कहा कि- “पिछले वर्ष अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान हमने ये महसूस किया कि हमारा देश आने वाले 1000 वर्षों के लिए किस तरह से तैयार हो रहा है। ये आयोजन इस विचार को और ज्यादा दृढ़ करता है।”

“कुछ पल ऐसे आते हैं जो पीढ़ियों के लिए मिसाल बन जाते हैं”

अपने संबोधन में पीएम ने आगे कहा कि-  “इतिहास में कुछ ऐसे पल आते हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बन जाते हैं। भक्ति आंदोलन के दौरान जिस तरह आध्यात्मिक चेतना जागृत हुई थी वैसे ही महाकुंभ भी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना को पुनर्जीवित करने वाला आयोजन है। उन्होंने मॉरिशस का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां जब उन्होंने महाकुंभ का पवित्र जल गंगा तालाब में अर्पित किया तो पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल बन गया। ये हमारी परंपरा और संस्कृति को आत्मसात करने की भावना को दर्शाता है।”

PM मोदी ने प्रयागराज और देश की जनता का धन्यवाद किया

उन्होंने प्रयागराज और उत्तर प्रदेश की जनता को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए और आभार जताते हुए कहा कि- “महाकुंभ के माध्यम से भारत के विराट स्वरूप को दुनिया ने देखा। ये आयोजन उन लोगों को भी जवाब देता है जो भारत की क्षमता पर संदेह करते हैं। महाकुंभ राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक है और यह बताता है कि हमारा देश एकजुट होकर बड़े लक्ष्य हासिल कर सकता है।”

“लोगों ने भारत की संस्कृति के भव्य दर्शन किए

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि- “जब स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में भाषण दिया था तब भारतीय संस्कृति का जयघोष हुआ था। इसी तरह 1857 का स्वतंत्रता संग्राम और गांधी जी की दांडी यात्रा ने भारत को एक नई दिशा दी थी। महाकुंभ में भी करोड़ों श्रद्धालुओं ने असुविधाओं की चिंता किए बिना एकत्रित हुए और भारत की संस्कृति का भव्य दर्शन किया।”

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना मजबूत हुई”

पीएम ने कहा कि- “जब समाज अपनी विरासत पर गर्व महसूस करता है तब ऐसी भव्य और प्रेरक तस्वीरें उभरती हैं जैसी महाकुंभ में देखने को मिली। इस आयोजन से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना और ज्यादा मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में छोटे-बड़े का भेद मिट गया और सबने मिलकर भारतीय एकता की शक्ति को महसूस किया।”

“महाकुंभ से निकला ‘एकता का अमृत’”

पीएम ने आगे कहा कि- “कुंभ से कई ‘अमृत’ निकले हैं जिसमें सबसे अहम ‘एकता का अमृत’ है। इसमें देश के हर कोने से आए लोगों ने मैं नहीं बल्कि हम की भावना को अपनाया। उन्होंने नदी उत्सव की परंपरा को आगे बढ़ाने की अपील की और महाकुंभ से निकले संकल्पों को साकार करने की बात कही। आखिर में पीएम मोदी ने आयोजन से जुड़े सभी लोगों की सराहना करते हुए सदन की ओर से शुभकामनाएं दीं। उनके भाषण के बाद विपक्ष ने हंगामा किया और अपनी बात रखने की मांग की।”

पीएम के संबोधन पर सीएम योगी ने किया ट्विट

लोकसभा में हुए पीएम मोदी के संबोधन पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने ट्विट करते हुए लिखा कि- “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में संपन्न हुए एकता के महायज्ञ ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ के स्वच्छ, सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक आयोजन ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ के साथ ही ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ का आत्मीय संदेश पूरी दुनिया को दिया है।

‘आस्था’ आजीविका का माध्यम हो सकती है, ‘संस्कृति’ राष्ट्र की समृद्धि का कारक बन सकती है, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने यह उदाहरण भी प्रस्तुत किया है।

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के आयोजन से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार!”

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *