देवरिया।अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में हर्षोल्लासका माहौल है। साधू-संत और नेता-अभिनेता से लेकर आम जनता तक राममय हो चुकी हैं। श्री राम के स्वागत के नए भजन, नए गाने लगातार रिलीज किए जा रहे हैं। बड़ें संगीतकारों से लेकर लोक गायक तक राम के भजन लिख और गा रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने एक्स अकाउंट पर कुछ राम भजन शेयर किए हैं और लोगों से उन्हें सुनने की भी अपील की है।
पीएम ने हंसराज रघुवंशी का भजन सुनने की अपील की
अपने भजन और भक्ति संगीत के लिए मशहूर हंसराज रघुवंशी के भजन को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए पीएम ने लिखा है -“अयोध्या में प्रभु श्री राम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है। राम लला की भक्ति में डूबे भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। भगवान श्री राम को समर्पित हंसराज रघुवंशी जी का ये भजन सुनिए”। हंसराज रघुवंशी के इस भजन को 13 मीलियन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। पीएम का ट्विट देखने के बाद और भी लोगों ने इस भजन को सर्च करके सुना और देखा है।
जुबिन नौटियल के भजन को भी किया शेयर
पीएम एक के बाद एक भजन अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं। हंसराज रघुवंशी के बाद उन्होंने जुबिन नौटियाल के राम भजन- ‘मेरे घर राम आए हैं’ को अपने अकाउंट पर शेयर किया और भजन की तारीफ भी की है। पीएम ने लिखा- “भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।” राम के भजन अभी ट्रेंड कर रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री के द्वारा शेयर किए जाने बाद इन भजनों को यू ट्यूब पर लोग और भी सर्च कर रहे हैं।
इन दोनों भजनों के अलावा और भी राम भजन हैं तो अभी काफी ट्रेंड में हैं। जिनमें से कुछ मधुर भजनों के बारे में हम आपको यहां जानकारी दे रहे हैं।
स्वाति मिश्रा का भजन ‘राम आएंगे’
राम भजन में स्वाति मिश्रा का भजन ‘राम आएंगे’ काफी मशहूर हो रहा है। यू ट्यूब पर इस भजन को 4 करोड़ से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक पर यूजर्स ने इस गाने पर लाखों रील्स बनाकर पोस्ट किए हैं। इस सुमधुर भजन के ओरिजनल वर्जन को श्री प्रेम भूषणजी महाराज ने गाया है और श्याम सुंदर शर्मा ने इस लिखा है। भजन का नया वर्जन स्वाति मिश्रा ने गाया है और मोहित मुसिक ने संगीत दिया है।
आदिपुरुष का भजन ‘राम-सिया-राम’
फिल्म आदीपुरुष तो राम भक्तों के मन में जगह नहीं बना पाई और काफी विवादों में रही। लेकिन फिल्म के भक्तिमय गाने लोगों की जुबान पर बस गए। उन्हीं गानों में से एक है, सचेत और परंपरा के द्वारा गाया गया भजन ‘राम सिया राम’। इस भजन को मनोज मुंतशिर ने लिखा है और सचेत और परंपरा ने ही इसे संगीत दिया है। यू ट्यूब पर इस भजन के कई दूसरे वर्जन भी देखने को मिल सकते हैं। राममय माहौल की वजह से श्री राम से जुड़े सभी गानों और भजनों को बहुत पसंद किया जा रहा है।
कीजो केसरी के लाल
प्रभु श्री राम की बात हो और उनके परम भक्त हनुमान जी बात ना हो ऐसा नहीं हो सकता। श्री राम की भक्ति की लहर में बजरंगबली के भक्तिमय गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं और ट्रेंड कर रहे हैं। इन्हीं में से एक गाना है ‘कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम, मेरी रामजी से कह देना जय सिया राम’। लखबीर सिंह लख्खा के द्वारा गाए गए इस गाने को दुर्गा प्रसाद और नटराज दस्तीदार ने संगीत दिया है। ‘हनुमान जब चले’ नाम के एलबम में करीब 12 साल पहले रिलीज किया गया था। लेकिन अयोध्या में बन रहे मंदिर की वजह से तैयार हुए भक्तिमय माहौल में यह गाना अभी ज्यादा मशहूर हो रहा है।
“नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो”
प्रभु श्रीराम के भजनों और गानों में एक यह भक्तिमय गाना भी मन को शांति पहुंचाने वाला है। इस गाने को प्रकाश गांधी ने गाया है और संगीत प्रकाश गांधी ने अपने भाई सुभाष गांधी के साथ मिलकर दिया है। पावर म्यूजिक कंपनी के सोशल मीडिया चैनल पर इस भजन को देखा जा सकता है। अब तक भजन को 11 मिलीयन से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।