देवरिया न्यूज़

कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का पीएम ने किया उद्घाटन, रोगंटे खड़े कर देंगी तस्वीरें

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगातें दी। पीएम ने कटरा से श्रीनगर के लिए चलने वाली वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद भारत अब कन्याकुमारी से कश्मीर तक रेल मार्ग से कनेक्ट हो चुका है। इसके साथ ही पीएम ने रियासी जिले में चिनाब ब्रिज और पहले केबल ब्रिज की भी सौगात दी।

एफिल टावर से भी ऊंचा है आर्च ब्रिज

चिनाब नदी पर बना आर्च ब्रिज स्टील और कंक्रीट से बना आर्च ब्रिज है। इस ब्रिज से रियासी जिले के बक्कल और कौरी गांव आपस में जुड़ गए हैं। 359 मीटर ऊंचा चेनाब पुल देखने भी बड़ा भव्य और खूबसूरत दिखाई देता है। दो पहाड़ियों को जोड़ता आर्च बेस पर टिका पुल और नीचे बहती चिनाब नदी एक अलग ही दृश्य बनाती है। उंचाई पर होने की वजह से पुल और भी भव्य नजर आता है। इस पुल की विशालता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पुल की कुल ऊंचाई पेरिस के एफिल टावर से भी 35 मीटर ज्यादा है। मौसम बदलने पर जब बादल घिरने लगते हैं तब चेनाब पुल का नजारा ऐसा होता है, जैसे किसी ने बादलों के पार जाने के लिए पुल तैयार किया हो।

100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी ट्रेन

चेनाब पुल की ऊंचाई नदी तल से 359 मीटर है। इस पुल की कुल लम्बाई 1315 मीटर है, जिसमें से पुल का 530 मीटर हिस्सा वायाडक्ट यानी सीधे जमीन पर टिका है और 785 मीटर हिस्से का आधार चेनाब वैली पर खड़ा है। जानकारों की मुताबिक इस पुल को 100 साल के बाद भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा। इस पुल को ट्रेन की 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के हिसाब से डिजाइन किया गया है। चेनाब पुल का मुख्य आर्च स्पान 467 मीटर है, जो भारतीय रेल का सबसे लम्बा स्पान वाला आर्च ब्रिज है। जिस क्षेत्र में पुल बनाया गया है, वो भूकंप जोन 4 में आता है। पुल का निर्माण भूकंपीय क्षेत्र को ध्यान में रखकर किया गया है।

भारत को मिला पहला केबल स्टेड पुल

चिनाब ब्रिज के साथ ही भारत को पहला केबल-स्टेड पुल भी मिला, जिसे अंजी पुल कहा जा रहा है। अंजी पुल 331 मीटर की ऊंचाई पर खड़ा है और करीब 725 मीटर लंबा है। यह ब्रिज बीचो-बीच बने उल्टे वाई शेप के पिलर पर टिका है। जो 96 मजबूत स्टील केबल्स के सहारे पूरे पुल को मजबूती देता है। इस पुल को बनाने में 8,215 मीट्रिक टन स्टील लगा है।कश्मीर को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ने का काम प्रोजेक्ट USBRL उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक यानी प्रोजेक्ट के तहत पूरा किया गया है। इस प्रोजेक्ट को 70 साल पहले शुरु किया गया था जो अब पूरा हुआ है।

चिनाब पुल पर तिरंगा लहराते हुए चले पीएम

चिनाब पुल के उद्घाटन के बाद पीएम पुल पर तिरंगा लहराते हुए चले। पीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई बड़े नेताओं ने भी शेयर किया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट में पीएम का वीडियो शेयर किया और लिखा- “आज का दिन माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से अभिसिंचित राज्य जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जम्मू-कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च सेतु ‘चिनाब ब्रिज’ और भारत के पहले केबल-स्टेड रेल सेतु ‘अंजी ब्रिज’ का लोकार्पण ‘नए भारत’ के अद्भुत इंजीनियरिंग कौशल और अपरिमित सामर्थ्य का प्रतीक है।

सीएम ने लिखा कि यह दोनों सेतु एवं दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और आम नागरिकों को तीव्र, आरामदायक एवं भरोसेमंद यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी, इससे सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के भी नए द्वार खुलेंगे।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *