देवरिया न्यूज़

: :

पैरा ओलंपिक का आगाज, भारत के 84 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

देवरिया: पैरा ओलंपिक के 17वें संस्करण का आगज 28 अगस्त से होने जा रहा है। पैरिस में होने वाला ये टूर्नामेंट 28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाला है। भारत ने 84 पैरा खिलाड़ियो का दल ओलंपिक में भेजा है। भारतीय एथलीट सुमित अंतिल और शॉटपुर खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव भारत के ध्वज वाहक हैं।


भारतीय दल में 179 सदस्य
पैरा ओलंपिक 2024 में भारत के 84 पैरा एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय दल में खिलाड़ियों के साथ कोच, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट और टीम ऑफिसर्स समेत कुल 179 लोग शामिल हैं। भारतीय एथलीट 12 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे। टोक्यों में हुए पैरा ओलंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड मेडल समेत रिकॉर्ड 9 मेडल्स जीते थे।। इस बार भी उम्मीद है कि खिलाड़ी अपना रिकॉर्ड तोड़ते हुए ओलंपिक में अपना परचम लहराएंगे।


इन खेलों में हिस्सा लेंगे पैरा एथलीट
28 अगस्त को सिर्फ ओपनिंग सेरेमनी होगी। खेलों की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। भातीय एथलीट 12 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे जो इस प्रकार है। पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा कैनो, पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा रोइंग, पैरा शूटिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो।


कैसे हुआ पहला पैरा ओलंपिक गेम
पैरालिंपिक गेम व्हिलचेयर गेम्सि के रूप में शुरु हुआ था। दरअसल दूसरे विश्व युद्द में बड़ी संख्या में सैनिक घायल हुए थे जिनमें से ज्यादातर लोगों को स्पाइनल इंजरी हुई थी और वो व्हील चेयर में आ गए थे। इन सैनिकों का इलाज कर रहे न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर गुडविंग गुट्टमान सैनिकों का मनोबल फिर से वापस लाना चाहते थे। इससके लिए उन्होंने इनके लिए खेलों का आयोजन किया। उनका माननता था कि इससे उनकी इंजरी भी ठीक हो सकती है। गुट्टमान को ‘फॉदर ऑफ पैरा ओलंपिक’ कहा जाता है। बाद में 1960 में रोम में पैरा ओलंपिक के नाम से इसकी शुरुआत हुई जिसमें कई देशों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *