देवरिया। पाकिस्तान की मेजबानी में इस साल होने वाले एशिया कप का मामला सुलझता दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप अपने देश में कराने और भारतीय टीम को भी टूर्नामेंट में खिलाने का नया प्लान बनाया है। नया प्लान के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक एशिया कप 2023 पाकिस्तान में ही होने की संभावना है। वहीं, भारतीय टीम अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलना चाहती है। इसको लेकर पीसीबी ने एशिया कप को कराने का नया तोड़ निकाला है। भारतीय टीम अपने मैच यूएई, ओमान, श्रीलंका या इंग्लैंड में से किसी एक देश में खेल सकते हैं.
वैसे एशिया कप को लेकर टीम इंडिया के मैचों का वेन्यू अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन इस पूरे प्लान की जानकारी ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में दी है। अब भारतीय टीम के मैचों का वेन्यू तय करने के लिए इन देशों के मौसम का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
एशिया कप इस साल सितंबर में खेला जाएगा। ऐसे में यूएई में सितंबर की शुरुआत में तापमान आमतौर पर 40 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहता है। ऐसे मौसम में भी यहां जमकर क्रिकेट खेली जाती है। बता दें कि आईपीएल 2021 सीजन भी सितंबर के आखिर में यहीं खेला गया था। वैसे इंग्लैंड भी एक अच्छा विकल्प है।
एशिया कप में 13 मैच खेले जाएंगे
एशिया कप में इस बार छह टीमें ही शामिल होंगी, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और एक क्वालिफायर टीम होगी। इन सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप स्टेज के तहत 6 टीमों के बीच कुल 6 मैच ही खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल में 4 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत कुल 6 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी और उनके बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इस तरह एशिया कप 2023 में फाइनल सहित कुल 13 मैच खेले जाएंगे।
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं तीन मैच
भारत और पाकिस्तान इस बार एक ही ग्रुप में शामिल हैं। इस ग्रुप में तीसरी टीम क्वालिफायर राउंड के जरिए आएगी। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे ग्रुप में रहेंगी। इस बार भी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच कम से कम तीन मुकाबले होने की संभावना है।