देवरिया। लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी पारा चढ़ता जा रहा है। लगभग हर दिन देश की राजनीति का एक नया रंग देखने को मिल रहा है। इसी बीच बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल में एक जैसा बदलाव किया है। सभी ने अपने बायो में ‘मोदी का परिवार’ लिखा है। ऐसा करने के पीछे कारण है लालू प्रसाद यादव का दिया एक बयान जिसमें उन्हों ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर टिप्पणी की थी।
लालू यादव ने अपने बयान में क्या कहा था
दरअसल पटना के गांधी मैदान में राजद की ‘जन विश्वास महारैली’ का कार्यक्रम था जिसमें में इंडिया गठबंधन के कुछ घटक दल भी मौजूद थे। कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव बिहार की जनता को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि- “ये मोदी क्या है? ये नरेंद्र मोदी आजकल ‘परिवारवाद’ पर हमला कर रहे हैं। आपको यह बताना चाहिए कि आपके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? अधिक संतान होने वाले लोगों को वह कहते हैं कि यह परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपका कोई परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं। प्रत्येक हिंदू अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए अपना सिर और दाढ़ी बनवाता है। जवाब दीजिए आपने अपना सिर और दाढ़ी क्यों नहीं बनवाया।
पीएम मोदी ने दिया जवाब
लालू प्रसाद के इस बयान का जवाब पीएम मोदी ने दिया है। पीएम तेलंगाना के अदिलाबाद दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते वक्त लालू प्रसाद यादव के परिवार वाले बयान पर पलटवार किया। पीएम ने कहा-“मेरे परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार। परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट।” पीएम के इस बयान के बाद अमित शाह, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी समेत कई बड़े भाजपा नेताओं ने अपने एक्स अकाउंट के बायो पर ‘मोदी का परिवार’ लिखा।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा- “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई, इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते।”
