देवरिया न्यूज़

अयोध्या राम मंदिर में अब रोज होगा राम लला का सूर्य तिलक, राम नवमी से शुरु होगी परंपरा

देवरिया। अयोध्या में राम लला की स्थापना के बाद से वहां राम नवमी का त्योहार और भी जोरशोर से मनाया जाता है। इस बार 6 अप्रैल को राम नवमी पड़ने वाली है जिसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने पूरी तैयारी कर ली है। पिछली बार की तरह इस बार भी विशेष पूजा अर्चना के साथ रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इस बात की भी जानकारी दी गई है कि अब हर दिन राम लला का सूर्यअभिषेक होगा।

हर दिन सूर्य अभिषेक की तैयारी

राम मंदिर प्रशासन ने इस बार भी रामलला के सूर्य तिलक की खास तैयारी की है। छह अप्रैल को रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे भगवान रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणें अर्पित की जाएंगी। मंदिर प्रशासन की कोशिश है कि अगले 20 साल तक सूर्य तिलक की स्थायी व्यवस्था हो जाए। इसके लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि यह हर दिन इस क्रिया को आसानी से किया जा सके।

मई तक पूरा हो सकता है राम दरबार का काम

राम मंदिर निर्माण समिति बीते कुछ दिनों से मंदिर के निर्माण कार्य की समीक्षा कर रही है। समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर के शिखर का निर्माण तेजी से हो रहा है और रामलला का सूर्य तिलक इसी साल से स्थायी रूप से संभव हो जाएगा। इस भव्य आयोजन को अयोध्या ही नहीं, देश-विदेश के अन्य शहरों में भी लाइव दिखाने की योजना बनाई जा रही है। मई के पहले पखवाड़े में मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना कर दी जाएगी। हालांकि, राम दरबार के दर्शन के लिए पास की व्यवस्था होगी और एक घंटे में 50 श्रद्धालुओं को दर्शन का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि यह पास पूरी तरह से मुफ्त होंगे।

दिसंबर तक निर्माणकार्य पूरा होने की संभावना

राम मंदिर के निर्माण की बात करें तो इस साल दिसंबर तक मंदिर का अधिकांश काम पूरा हो जाएगा। सिर्फ ऑडिटोरियम का निर्माण बाकी रहेगा। मंदिर से जुड़ी सभी सुविधाएं और अन्य इमारतों का निर्माण कार्य भी इसी साल पूरा करने की योजना है। वहीं, रामलला की दो अतिरिक्त मूर्तियों की स्थापना को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है कि उन्हें कहां रखा जाएगा।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *