देवरिया न्यूज़

: :

देश को मिली अपनी खुद की विमान फैक्ट्री, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

देवरिया। भारत की एविएशन इंडस्ट्री में आज से एक नया दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के वडोदरा में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के C-295 विमान निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। यह संयंत्र टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स के नाम से जाना जाएगा। यहां स्पेन की एयरबस कंपनी के सहयोग से टाटा समूह C-295 विमान बनाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज भी मौजूद रहेंगे।

इस प्लांट में बनेंगे 40 विमान
एयरबस और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स मिलकर वडोदरा प्लांट में कुल 40 विमान बनाएंगे। यह समझौता टाटा समूह के मानद चेयरमैन रहे दिवंगत रतन टाटा के समय में हुआ था। इस संयंत्र में पहला विमान 2026 तक तैयार किया जाएगा। भारत में निर्मित यह विमान एविएशन क्षेत्र में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल देश में विमानों का निर्माण होगा, बल्कि इस उद्योग से जुड़े कुशल लोगों के लिए नए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।

एविएशन इंडस्ट्री में रोजगार के अवसर
इस प्लांट के शुरू होने से एविएशन इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर मिलेंगे। इस प्रोजेक्ट से 3,000 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा, जबकि सप्लाई चेन में 15,000 से ज्यादा अप्रत्यक्ष नौकरियां उत्पन्न होंगी। अनुमान है कि हर विमान की असेंबली के लिए टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और उसके सप्लायर्स को 1 मिलियन घंटों से ज्यादा लेबर की जरूरत होगी। इस परियोजना से ना केवल नई नौकरियां मिलेंगी बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

अगर प्रति व्यक्ति 8 घंटे की शिफ्ट मानी जाए, तो इस असेंबली के लिए करीब 125,000 लोगों की जरूरत होगी और यदि 10 घंटे की शिफ्ट होती है, तो यह संख्या 100,000 होगी। वडोदरा में बनने वाला यह एयरक्राफ्ट प्लांट छोटे व्यवसायों के लिए भी एक नया इकोसिस्टम तैयार करेगा। इसमें टैक्सी और ट्रांसपोर्ट सर्विसेज, चाय की दुकानें, ढाबे, पानवाले, रेस्तरां, होटल और सफाईकर्मियों जैसे रोजगार शामिल होंगे।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *