देवरिया न्यूज़

उत्तर प्रदेश में थम नहीं रहा ठंड का कहर, अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत

देवरिया। जनवरी का महीना आधा निकल चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश में शीत लहर और कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं जहां तापमान में लगातार गिरवट दर्ज की जा रही है। कोहरा इतना घना पड़ रहा है सूर्य की किरणें भी ठीक तरह से नहीं पड़ रही है। धूप नहीं पड़ने के कारण ठंड का असर और भी ज्यादा हो गया है। मौसम विभाग ने ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार को कई हिस्सों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड की स्थिति थी।

मौसम विभाग की तरफ से इन इलाकों में रेड अलर्ट
लगातार गिरते तापमान और शीतलहर की वजह से मौसम विभाग ने सर्दी और कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी शामिल है। इन जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में कोल्ड-डे और शीतलहर का अलर्ट

कोहरे के अलावा मौसम विभाग ने बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, बदायूं समेत कई जिलों में कोल्ड-डे और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। आने वाले दिनों में भी ठंड बरकरार रहेगी। देवरिया जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से सदर एसडीएम ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया और कंबल बांटे।
.

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *