देवरिया। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले कांकेर में 16 अप्रैल को पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई जिसमें 29 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। चुनावों से पहले नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली गतिविधियां बढ़ जाती हैं। ऐसे इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट रहते हैं। मुठभेड़ में पुलिस के 3 जवान भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
25 लाख के इनामी के भी मारे जाने की खबर
यह मुठभेड़, जिले के बिनागुंडा और कोरोनार के बीच हापाटोला के जंगलों में हुई है जो थाना छोटेबेटिया के अंतर्गत आता है। मुठभेड़ में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच हुई दोनों ही तरह से जमकर गोलीबारी हुई। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव के भी मारे जाने की खबर है। नक्सलियों के पास से सात एके 47 और तीन एलएमजी हथियार और इंसास राइफल भी बरामद की गई है।
बीएसएफ इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल घायल
मुठभेड़ में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी है और 2 कॉन्सटेबल मामूली रूप से घायल है। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। किसी भी जवान की स्थिति चिंताजनक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में 10 शव और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए जा चुके हैं। इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।
