देवरिया न्यूज़

: :

IPL 2023 : महेंद्र सिंह धोनी का गेंदबाजी और बल्लेबाजी करने का वीडियो वायरल, फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स

देवरिया । इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ गए हैं। धोनी ने टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी में हाथ आजमाकर अपने प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया है। प्रशंसक एमएस धोनी को गेंदबाजी करता देख हैरान हैं और सोच रहे हैं कि सीएसके के कप्तान ने आगामी आईपीएल सत्र में उनके लिए क्या रखा हुआ है।

वहीं, सीएसके ने धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘द मल्टीवर्स ऑफ माही।’ वीडियो में धोनी को नेट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए दिखाया गया है। वीडियो को धोनी के फैंस बहुक पसंद कर रहे हैं। वीडियो पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘एक वीडियो में ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर।’

बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है। जिस मेहनत के साथ धोनी नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे इस बार उनको पर्पल कैप होल्डर बनना है।

महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 234 आईपीएल मैच खेले हैं.अब तक धोनी ने किसी आईपीएल मैच में एक भी ओवर नहीं डाला है। 2023 सत्र धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए टीम वापस अपने उच्च स्तर पर लौटने की कोशिश करेगी और 2022 सत्र को भुलाना चाहेगी, जहां टीम मुंबई इंडियंस से एक स्थान ऊपर नौंवें स्थान पर रही थी। धोनी के नेतृत्व वाली टीम गत चैंपियन सीएसके गुजरात जायंट्स के खिलाफ 31 मार्च को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के उद्घाटन मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *