देवरिया न्यूज़

यूपी में 73% हुई साक्षरता दर, कई राज्यों को पीछे कर आगे निकला प्रदेश

देवरिया। योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश लगातार प्रगति की ओर बढ़ रहा है। मूलभूत सुविधाओं, संरचनाओं, युवा रोजगार के अवसर प्रदेश में बढ़ें ही हैं साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तर प्रदेश में साक्षरता की दर जो पहले 69.72 थी तेजी से बढ़कर 72.6 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

कई राज्यों को किया पीछे

साक्षरता दर के मामले में उत्तर प्रदेश ने कई राज्यों को पछाड़ दिया है। प्रदेश के शहरों में साक्षरता का स्तर और भी बेहतर हुआ है। शहरों की साक्षरता दर 80 प्रतिशत से भी ज्यादा हो चुकी है। अब साक्षरता के मामले में उत्तर प्रदेश हरियाणा, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों से आगे निकल चुका है। जबकी बिहार, राजस्थान, झारखंड जैसे राज्य पहले ही इस मामले में यूपी से पीछे हैं।

केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने जारी की रिपोर्ट

साक्षरता दर से जुड़ी यह रिपोर्ट केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग ने जारी की है। रिपोर्ट में खास तौर पर उत्तर प्रदेश के शहरी इलाकों में हुए साक्षरता दर में सुधार को दिखाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की औसत साक्षरता दर अब 72.6 प्रतिशत पहुंच चुकी है जो की साल 2011 में 69.72 प्रतिशत थी। साथ ही यह भी बताया गया है कि ग्रामीण इलाकों में साक्षरता की दर में सुधार लाने के लिए अभी भी काम करने की जरूरत है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *