देवरिया : टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को पांच रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद आसान हो गई है। वहीं, पाकिस्तान, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसी टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। आइए जानते हैं सेमीफाइनल के लिए क्या है समीकरण..

भारतीय टीम का सेमीफाइनल
भारत के पास चार मैच के बाद छह अंक हो गए हैं। अंक तालिका में टीम इंडिया पहले स्थान पर पहुंच गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को अब अपना आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतना है। यह मैच हारने पर भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन तब भारत को किस्मत के सहारे की जरूरत होगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतने पर भारतीय टीम आठ अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। जिम्ब्बावे ने पाकिस्तान के खिलाफ उलटफेर जरूर किया था, लेकिन भारत का रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ शानदार है और टीम इंडिया आसानी से यह मैच जीत सकती है।

दक्षिण अफ्रीका टीम की स्थिति
दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका की टीम भी बेहतर स्थिति में है और इस टीम का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है। तीन मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास पांच अंक हैं। अफ्रीकी टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है। दक्षिण अफ्रीका ने भारत और बांग्लादेश को हराया है, जबकि जिम्बाब्वे के साथ उसका मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अब दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी दो मैचों में से कोई एक जीतना है। अगर दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से हार भी जाती है तो वह अगले मैच में नीदरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। वहीं, बाकी दोनों मैच जीतने पर दक्षिण अफ्रीका नौ अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगा।

बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की राह
भारत के खिलाफ हार के बाद बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। चार मैच के बाद इस टीम के पास चार अंक हैं। बांग्लादेश को आखिरी मैच में पाकिस्तान का सामना करना है। अगर बांग्लादेश की टीम यह मैच जीत भी जाती है तो उसके पास छह अंक होंगे। बांग्लादेश का रन रेट -1.2 का है। ऐसे में भारतीय टीम अपना आखिरी मैच हारने पर भी बांग्लादेश से ऊपर रहेगी, क्योंकि भारत का रन रेट +0.746 का है। इस स्थिति में बांग्लादेश को उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका अपने बाकी दोनों मैच हार जाए। दक्षिण अफ्रीका के दोनों मैच हारने पर पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच वर्चुअल क्वार्टर फाइनल होगा और इसे जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

जिम्बाब्वे सेमीफाइनल की रेस से बाहर
जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन बांग्लादेश और नीदरलैंड से हारने के बाद यह टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। चार मैच के बाद जिम्बाब्वे के पास तीन अंक हैं। आखिरी मैच में उसे भारत से भिड़ना है। इस स्थिति में जिम्बाब्वे की हार तय मानी जा रही है। आखिरी मैच जीतने पर भी इस टीम के पास सिर्फ पांच अंक होंगे और भारत अंक तालिका में उससे ऊपर रहेगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के दोनों मैच हारने पर पाकिस्तान के पास चार अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में बांग्लादेश और पाकिस्तान का मैच जीतने वाली टीम छह अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

पाकिस्तान की स्थिति
पाकिस्तान ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है। तीन मैच के बाद पाकिस्तान के पास सिर्फ दो अंक हैं। हालांकि, पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। इसके लिए उसे अपने दोनों मैच जीतने होंगे और दुआ करनी होगी कि भारत या दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी मैच हार जाएं। इस स्थिति में पाकिस्तान के पास छह अंक होंगे। अगर भारत अपना आखिरी मैच हारता है तो उसका रन रेट पाकिस्तान से काफी कम होगा और पाकिस्तान बेहतर रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं, दक्षिण अफ्रीका अगर दोनों मैच हार जाता है तो अफ्रीका के पास पांच अंक ही रहेंगे और पाकिस्तान छह अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।

नीदरलैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर
नीदरलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। नीदरलैंड ने चार मैच खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है। इस टीम के पास दो अंक हैं। आखिरी मैच जीतने पर भी यह टीम चार अंक ही हासिल कर पाएगी। इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीका और भारत सहित कई टीमें नीदरलैंड से आगे होंगी और सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। नीदरलैंड का आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ है और अफ्रीकी टीम को मात देना नीदरलैंड के लिए मुश्किल होगा।



