देवरिया न्यूज़

: :

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती आज, जानें बजरंगबली की पूजा का मुहूर्त और सामग्री सहित संपूर्ण जानकारी

देवरिया । हिंदू पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस साल 6 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। हनुमान जी के जन्मोत्सव पर पूजा उपासना करने का प्रावधान है। ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं। वैसे तो मंगलवार और शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए समर्पित होता है, लेकिन हनुमान जी की पूजा के लिए हनुमान जयंती के दिन को विशेष माना जाता है। आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती पर हनुमान जी के पूजन की सामग्री क्या है और पूजा का मुहूर्त क्या है।

हनुमान जयंती का महत्व

मान्यता है कि जो भक्त हनुमान जयंती के दिन श्रद्धा और निष्ठा से बजरंगबली की पूजा करते हैं, उनके रोग-दोष दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। साथ ही ऐसे लोग जिनपर शनि की अशुभ दृष्टि जैसे शनि दोष, साढ़े साती और ढैय्या आदि चल रही होती है, वे अगर हनुमान जयंती के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करें तो शनि का प्रभाव कम होता है।

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त

इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 19 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 04 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, इस बार हनुमान जयंती 06 अप्रैल को मनाई जाएगी।

 हनुमान जयंती पूजा विधि

हनुमान जयंती के दिन व्रत से पहले एक रात को जमीन पर सोने से पहले भगवान राम और माता सीता के साथ-साथ हनुमान जी का स्मरण करें। अगले दिन प्रात: जल्दी उठकर दोबारा राम-सीता एवं हनुमान जी को याद करें। हनुमान जयंती के दिन प्रात: स्नान ध्यान करने के बाद हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें। इसके बाद, पूर्व की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें। विनम्र भाव से बजरंगबली की प्रार्थना करें। इसके बाद षोडशोपाचार की विधि विधान से श्री हनुमानजी की आराधना करें।

हनुमान जयंती की आवश्यक सामग्री

सिंदूर, लाल फुल, लाल फुल की माला, जनेऊ, कलश, चमेली का तेल, लाल कपड़ा या लाल लंगोट, गंगाजल, कंकु, जल कलश, इत्र, सरसों तेल, घी, धुप-अगरबती, दीप, कपूर, तुलसी पत्र, पंचामृत, नारियल, पिला फूल, चन्दन, लाल चन्दन, फल, केला, बेसन का लड्डू, लाल पेड़ा, मोतीचूर का लड्डू, चना और गुड़, पान, पूजा की चौकी, अक्षत।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *