देवरिया। नए साल की शुरुआत दिल दहला देने वाली घटना साथ हुई है। राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार के बीच की रात युवती के साथ वीभत्स घटना हुई है । नए साल का जश्न मना रहे 5 कार सवार लड़कों ने एक युवती को अपने कार से कई किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को एक पीसीआर कॉल से कंझावला इलाके में एक युवती की निर्वस्त्र लाश पड़ी होने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज से कार से घसीटे जाने की पुष्टि हुई। वीडियो डराने वाले हैं।
पहले स्कूटी को मारी टक्कर फिर घसीटा
पुलिस की जांच में जहां से लड़की की लाश मिली है वहां से कुछ दूर पर ही युवती की स्कूटी बरामद की गई है, जो क्षतिग्रस्त स्थिति में थी। इससे बाद इस बात का पता चला कि नशे में धुत युवकों ने पहले युवती की स्कूटी को टक्कर मारी थी। बाद में युवती कार के पहियों में फंस गई और उसी हालत में आरोपियों ने कई किलोमीटर तक कार से उसे घसीटा । चश्मदीदों ने बताया युवती की लाश इतनी बुरी हालत में थी कि लंबे समय तक घसीटे जाने के कारण शरीर के कई हिस्से गायब थे। बदन पर एक कपड़ा नहीं था और कई हड्डियां टूटी हुई थीं। फिलहाल पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
परिवारवालों ने कहा- यह सिर्फ एक हादसा नहीं
परिवार वालों का आरोप है कि यह एक सामान्य सड़क दुर्घटना नहीं लग रही है। युवती की लाश का बिना कपड़ों के मिलना कुछ और भी होने की ओर इशारा करता है। आरोपियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज में भी काफी विरोधाभाष है। परिवार वालों का कहना है उनकी बेटी को गलत तरीके से मारा गया है। आरोपियों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने लड़की के साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती होने से इनकार किया है।
इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस से जल्द से जल्द घटना की रिपोर्ट सौंपने को कहा है।



