देवरिया। आईपीएल 2023 के 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकबाले में चेन्नई को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले चेन्नई के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाने से सिर्फ 8 रन से चूक गए तो वहीं टीम के कप्तान एमएस धोनी ने पंजाब के खिलाफ दो गेंदों पर दो शानदार छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचा दिया।
डेवोन कॉनवे ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
सीएसके के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने इस सीजन में अपना पांचवां अर्धशतक लगाया। पंजाब के खिलाफ उन्होंने इस मैच में 52 गेंदों पर एक छक्का और 16 चौकों की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेली। ये उनका आईपीएल का बेस्ट स्कोर भी रहा। साथ ही इस पारी के दम पर उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कॉनवे ने टी-20 क्रिकेट में 144 पारियों में 5000 रन पूरे किए और बाबर आजम से आगे निकल गए। बाबर आजम ने 145 पारियों में रन के इस आंकड़े को छूआ था। टी-20 में सबसे कम पारियों में 5000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 132 पारियों में ऐसा किया था और दूसरे नंबर पर केएल राहुल मौजूद हैं। कॉनवे इस सीजन में डुप्लेसिस के बाद 400 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने 9 मैचों में 144.25 की स्ट्राइक रेट के साथ 414 रन बनाए हैं।
टी-20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
132 पारी – क्रिस गेल
143 पारी – केएल राहुल
144 पारी – डेवोन कॉनवे
144 पारी – शॉन मार्श
145 पारी – बाबर आजम
एमएस धोनी ने 20वें ओवर में लगाया 59वां छक्का
आईपीएल में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लागने के मामले में एमएस धोनी पहले नंबर पर हैं। पंजाब के खिलाफ पारी की आखिरी दो गेंदों पर दो बेहतरीन छक्के लगाए। अब 20वें ओवर में धोनी के छक्कों की संख्या 59 पहुंच गई है। वहीं पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से नाबाद 13 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 325.00 का रहा।
पर्पल कैप देशपांड ने किया कब्जा
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक विकेट शिवम दूबे के रूप में लिया और मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ दिया। इस एक विकेट के साथ अर्शदीप सिंह ने इस सीजन के पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया। अर्शदीप सिंह इस लीग में अब तक 9 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं जबकि मो. सिराज ने 8 मैचों में 14 विकेट लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने पहली पारी में पर्पल कैप पर कब्जा किया था, लेकिन दूसरी ही पारी में सीएसके के गेंदबाज तुषार देशपांडे ने पंजाब के खिलाफ 3 विकेट लिए और फिर 17 विकेट लेकर अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ दिया और पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया।