देवरिया न्यूज़

: :

IPL 2023: आज से सजेगा आईपीएल का मेला, पहले मुकाबले में गुजरात-सीएक की टक्कर

देवरिया । आज से इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत होने जा रही है। इस सीजन के ओपनिंग मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन गुजरात टाइटन्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

धोनी की इंजरी से बढ़ी सीएसके की टेंशन

इस मैच से पहले सीएसके लिए चिंताजनक खबर सामने आई है। टीम के कप्तान एमएस धोनी को अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगी थी। इसके कारण धोनी गुरुवार को प्रैक्टिस करने के लिए तो आए, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की। ऐसे में धोनी के खेलने पर सस्पेंस है। अगर धोनी नहीं खेलते हैं तो बेन स्टोक्स या रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है, जबकि डेवोन कॉन्वे विकेटकीपर की भूमिका में दिखेंगे।

वहीं, गुजरात टाइटन्स की बात करें तो उसके सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं.शुभमन गिल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं और अफगानी स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। खुद कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है और चोट से वापसी के बाद गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं।

डेविड मिलर पहले मैच का हिस्सा नहीं

गुजरात की टीम को इस मैच में अनुभवी डेविड मिलर की कमी खलेगी, जो नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी साउथ अफ्रीका में ही हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से राहुल तेवतिया ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और वह इस कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे। टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन भी हैं।

गुजरात की टीम के पास मोहम्मद शमी के रूप में एक दिग्गज गेंदबाज मौजूद है. शिवम मावी भी इस बार गुजरात टीम से जुड़े हैं, वहीं कैरेबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भारतीय पिचों पर कितना कारगर होंगे यह देखना होगा।

बेन स्टोक्स पर होंगी फैन्स की निगाहें

चार बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सत्र काफी खराब रहा था। वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी। धोनी भी 41 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, लेकिन कप्तानी के मामले में उनका कोई तोड़ नहीं है। चेन्नई की टीम में बेन स्टोक्स की उपस्थिति निश्चित रूप से विरोधी टीम को परेशान करेगी, लेकिन गुजरात टाइटन्स के लिए अच्छी बात यह है कि स्टोक्स इस मुकाबले में गेंदबाजी नहीं करेंगे। टीम के शुरुआती एकादश में डेवोन कॉन्वे, स्टोक्स और मोईन अली जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल है।

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *